Varanasi News: बीच गंगा में बजड़े पर डीजे बजाना पड़ा भारी, डीजे व बजड़ा सीज
बजड़ा मालिक व चालको के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
Varanasi News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक चैक शिवाकांत मिश्र व उनकी टीम द्वारा 30 दिसम्बर 2022 को मणिकर्णिका घाट के सामने बीच गंगा में तीन बजड़े जो आपस में रस्सियों से जुड़े हुए थे को रोका गया जिसके ऊपर लगभग 100 स्त्री एवं पुरुष सवार थे।
बजड़े पर दो डीजे साउंड मय एम्प्लीफायर के लगा हुआ था, और तेज ध्वनि में फिल्मी गाना बज रहा था, तथा लोग डांस कर रहे थे। जिससे जलयान की खतरनाक स्थिति हो गई थी और जीवन भय उत्पन्न हो सकता था, और भारी घटना घटित हो सकती थी।
जिस पर चैक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के द्वारा कार्यवाही करते हुये डीजे को उतरवा कर कब्जा पुलिस में लिया गया, तथा यात्रीगणों को सुरक्षित गंतव्य तक भिजवाया गया एवं बजड़े पर मौजूद बजड़ा मालिक व चालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई, तथा उच्चाधिकारीगण के माध्यम से इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।
पकड़े गये लोगों में राकेश सहनी पुत्र सुक्कू प्रसाद निवासी त्रिलोचन महादेव थाना आदमपुर वाराणसी, बाबू पुत्र स्वर्गीय सुरेश निवासी प्रहलाद घाट थाना आदमपुर वाराणसी, अंकुर पुत्र सीधे निवासी सूजाबाद, पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, राम विलास पुत्र झब्बर निवासी सराय मोहना थाना सारनाथ वाराणसी शामिल है।
जिनके विरूद्ध मु.अ.सं. 131/2022 धारा 280 व 282 आईपीसी थाना चैक वाराणसी में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चैक शिवाकांत मिश्र, प्रभारी चैकी ब्रह्मनाल उप निरीक्षक पवन कुमार राय, उप निरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह थाना चैक, आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चैक, आरक्षी भोलू खरवार थाना चैक वाराणसी शामिल रहे।