Varanasi News: दालमंडी का कुख्यात लुटेरा व रंगदारी मांगने वाले अपराधी का खुला हिस्ट्रीशीट

 
Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार  प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा कुख्यात लुटेरा व रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त मो. सैफ पुत्र मो. ताज निवासी 43/182 गोविंदपुरा दालमंडी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी का हिस्ट्रीशीट खुलवाया गया।

Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal           Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal

यह अपराधी वर्ष 2017 में अपने साथियों के साथ 12 किलोग्राम  स्वर्ण आभूषण के लूट की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिससे स्वर्ण व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। पुलिस की सक्रियता से उसके गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार किये गये थे, जिनके पास से लूट के स्वर्ण आभूषण को बरामद किया गया था।

Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal          Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal

वहीं इस अभियुक्त द्वारा जेल में रहते हुए भी रंगदारी वसूली की जा रही थी। इस कुख्यात अपराधी के विरुद्ध किसी भी व्यक्ति द्वारा अभियोग पंजीकृत कराने की हिम्मत नही पड़ती थी।इस शातिर अभियुक्त के विरुद्ध रंगदारी, मारपीट का भी अभियोग पंजीकृत है। इस शातिर अभियुक्त का हिस्ट्रीशीट खुलवा कर निगरानी शुरू कर दी गई है, साथ ही सतर्क दृष्टि भी रखी जा रही है।

Varanasi News: History sheet of Dalmandi's infamous dacoit and extortionist criminal