Varanasi News: दालमण्डी के राशिद खान प्रकरण में बढ़ी वादी मुकदमा की परेशानियाँ

राशिद खान प्रकरण में धारा 83 द.प्र.सं. की कार्रवाई पर न्यायालय ने लगाई रोक
 
Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र के दालमण्डी के निवासी मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली के द्वारा उनके भांजे राशिद खान के उपर दर्ज मु.अ.सं. 40/2019 धारा 498ए, 377, 323, 506, 328आईपीसी व 3/4 डी.पी.एक्ट थाना चौक वाराणसी पर दर्ज है।

जिसमें आरोपी राशिद खान द्वारा न्यायालय मे हाजिर न होने के कारण माननीय न्यायालय के आदेशानुसार व नियमानुसार पूर्व में थाना चौक की पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की गई थी। जिसमें वर्तमान में धारा 83 द.प्र.सं. की कार्यवाही की जानी थी।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased

जिसकी जानकारी मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली को होने पर उनके द्वारा अपने अधिवक्ता अजय कुमार गेठा के माध्यम से माननीय न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां एक प्रार्थना पत्र दी गई। जिसमे मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली के द्वारा माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि अभियुक्त राशिद खान के विरुद्ध धारा 83 द.प्र.सं. व आजमानतीय अधिपक्ष न्यायालय द्वारा जारी किया गया है।

जबकि जिस पते पर धारा 83 द.प्र.सं.की आदेशिका जारी की गई है यह पता रियाजुल हसन उर्फ शहजादे, मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली का है, अभियुक्त राशिद खान का यह मकान नहीं है। ऐसी स्थिति मे उक्त पते के सम्बंध में जारी धारा 83 द.प्र.सं. की आदेशिका वापस लेते हुये  अभियुक्त के पते पर धारा 83 द.प्र.सं. की आदेशिका जारी की जाये। प्रार्थना पत्र के समर्थन में मकान संख्या सीके. 43/164 के सम्बंध में नगर निगम द्वारा जारी पीला कार्ड की प्रति संलग्न की गई हैं।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased


जिस पर न्यायालय के द्वारा मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली के विद्वान अधिवक्ता के द्वारा रखे गये पक्ष को सुना गया तथा प्रपत्रों का अवलोकन किया गया।


वहीं बादशाह अली के पक्ष को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने अपने आदेश मे कहा कि प्रस्तुत प्रकरण में अभियुक्त राशिद खान के विरुद्ध धारा 83 द.प्र.सं.दिनांक 11/01/2023 जारी किए जाने का आदेश पारित किया गया है तथा अभियुक्त का पता आरोप पत्र सीके. 43/164 गोविंदपुरा कलां छत्तातले, चौक दर्शाया गया है।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased

अतः आरोप पत्र में उल्लिखित पते पर  अभियुक्त के विरुद्ध धारा 83 द.प्र.सं. कि आदेशिका जारी कि गई, लेकिन अब मिजाजुल हसन उर्फ बादशाह अली की ओर से उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है कि उपरोक्त मकान राशिद खान का नहीं हैं।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased

अतः समस्त तथ्य एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये अभियुक्त राशिद खान के सम्बंध में मकान सीके. 43/164 गोविंदपुरा कलां छत्तातले, चौक वाराणसी उल्लिखित करते हुये  जो धारा 83 द.प्र.सं.की आदेशिका जारी की गई है उसे अग्रिम नियत तिथि तक स्थगित किया जाता है तथा कार्यालय को आदेशित किया जाता है कि धारा 83 द.प्र.सं.की आदेशिका अदम तामिल वापस मंगाया जाये। वादी पक्ष को निर्देशित किया जाता है कि अभियुक्त राशिद खान की चल अचल सम्पत्ति का ब्योरा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करे।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased


वहीं सूत्रों का कहना है कि न्यायालय के इस आदेश के बाद वादी मुकदमा सहित उनके शुभचिंतको के चेहरे पर परेशानी की लकीरें साफ साफ देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि दालमण्डी के इस पारिवारिक प्रकरण को लेकर एक तथाकथित पत्रकार के द्वारा काफी हो हल्ला समय समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से मचाया जाता है, ताकि विपक्षी राशिद खान व उसके परिजनों में डर और खौफ का माहौल बना रहे साथ ही थाना चौक की पुलिस पर भी नाजायज दबाव बना रहे।

Varanasi News: In the case of Rashid Khan of Dalmandi, the problems of the plaintiff's case increased

वहीं सूत्रों की बातों पर यकीन करे तो आरोपी राशिद खान व उसके परिजनो को समाज मे बदनाम करने का ठेका भी इसी तथाकथित पत्रकार के द्वारा ले लिया गया है। बहरहाल माननीय न्यायालय के इस आदेश के आने के बाद वादी मुकदमा की परेशानियाँ बढ़ती नजर आ रही है।

तफ़तीश जारी है।