Varanasi News : नाजायज गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi News : One accused arrested with illegal marijuana
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News : वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध  अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा ब्रम्हनाल पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंधिया घाट के पास से एक अभियुक्त को एक किलो तीन सौ ग्राम नाजायज गांजे व बिक्री से प्राप्त 170/- के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Varanasi News : One accused arrested with illegal marijuana

पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम राहुल डोम पुत्र महेन्द्र डोम निवासी सप्तसागर थाना कोतवाली वाराणसी बताया है। वहीं बताया जाता है कि पकड़े गये अभियुक्त के पर जनपद सहित गैर जनपद में कुल 11 मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है।

Varanasi News : One accused arrested with illegal marijuana

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया जाता है कि चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल उपनिरीक्षक पवन कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार, आरक्षी पुनदेव सिंह, सुनील कुमार आदि लोग ब्रम्हनाल चैकी क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सिंधिया घाट पर उपर की तरफ बने यात्री विश्रामालय के पीछे कुछ लोगों की भीड़ थी कि पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे, तभी दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जामा तलाशी करने पर उसके पास एक सफेद प्लास्टिक का झोला मिला जिसमें नाजायज गांजा मिला व लोवर के दाहिने जेब से बेचे हुये गाजे के 170 रूपये को भी बरामद किया गया।

Varanasi News : One accused arrested with illegal marijuana

पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि मै ये गांजा बेचने आया था और अब तक 170 रूपये का गांजा बेच चुका हूं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक पवन कुमार राय, उपनिरीक्षक अजय कुमार, हे.कां. पुनदेव सिंह, का. सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार शामिल रहे।

Varanasi News : One accused arrested with illegal marijuana