काशी व्यापार मण्डल द्वारा वाराणसी पुलिस को किया गया सम्मानित

व्यापारी से लाखों रूपये लूटने वालों की गिरफ्तारी व लूटे गये रूपये को बरामद करने पर किया गया सम्मानित


सम्मानित होने वालों में डीसीपी काशी, एडीसीपी काशी, एसीपी दशाश्वमेध, थाना प्रभारी चौक व कई चौकी प्रभारी आदि है शामिल

 
Varanasi Police honored by Kashi Vyapar Mandal

वाराणसी। विगत दिनों गाजीपुर जनपद से वाराणसी आए किराना व्यापारी तबरेज अहमद से थाना चौक के अंतर्गत दिनदहाड़े 8 लाख रुपए लूट करने वाले ईरानी गैंग के सदस्यों को एक सप्ताह के अंदर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए शतीश गणेश के निर्देशन में गैंग के कुल 06 सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में से कुल 7,37000 रुपए नगद तथा लूट में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी तथा दो मोटर साइकिल बरामद कर लिया गया।

Varanasi Police honored by Kashi Vyapar Mandal

जिसके उपलक्ष्य में शनिवार को काशी खाद्य व्यापार मंडल द्वारा  पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राजेश कुमार पांडेय एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र के साथ-साथ गिरफ्तारी करने वाली टीम में सम्मिलित क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल तथा थाना चौक के अधिकारी कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

Varanasi Police honored by Kashi Vyapar Mandal

साथ ही समस्त पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Varanasi Police honored by Kashi Vyapar Mandal

समस्त कार्यक्रम काशी खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण सरण दास, महामंत्री सत्येंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक नागर एवं सदस्य राम जी माहेश्वरी, मनमोहन अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल एवं राकेश अग्रहरी के द्वारा आयोजित किया गया था ।