नशे में धुत सीआरपीएफ जवान ने आखिर पत्नी पर क्यों किया फायर
पत्नी ने नहीं खोला घर का गेट तो झोंक दी फायर, मुकदमा दर्ज
सरोजनीनगर जागृतिनगर बदालीखेड़ा में रहने वाले नीरज कुमार सीआरपीएफ में सिपाही पद पर तैनात हैं। पत्नी ने गेट नहीं खोला तो उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से उस पर फायर झोंक दिया। मामले की जानकारी सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।
लखनऊ। नशे में धुत सीआरपीएफ जवान की हरकतों से त्रस्त होकर सोमवार को पत्नी ने गेट नहीं खोला तो उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से उस पर फायर झोंक दिया। हालांकि निशाना चूक गया और पत्नी बाल बाल बच गई।
सरोजनीनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया है।
सरोजनीनगर जागृतिनगर बदालीखेड़ा में रहने वाले नीरज कुमार सीआरपीएफ में सिपाही पद पर तैनात हैं। वह जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। नीरज कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे।
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि नीरज की पत्नी निशा ने बताया है कि पति शराब के लति हैं। आए दिन वह नशे में धुत होकर घर लौटते और गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं।
पीड़िता ने बताया कि सोमवार को पति घर से बाहर निकले थे। दोपहर को जब वह लौटे तो वह गेट खटखटा रहे थे। पति नशे में थे। वह मारे गुस्से के गेट ही नहीं खोल रही थी।
इसके बाद पति गाली गलौज करने पर उतर आए। जब पत्नी ने गेट खोला तो उन्होंने रिवाल्वर से उन पर फायर झोंक दी। हालांकि निशाना चूक गया और पत्नी की जान बच गई।
वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्नी निशा की तहरीर पर पति नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने उसकी रिवाल्वर भी जब्त कर ली है। उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।