पत्नी और ASI को पकड़ा था रंगेहाथ, मृतक थाने में बनाता था खाना

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 
Wife and ASI were caught red handed, the deceased used to cook food in the police station
Whatsapp Channel Join Now

मृतक की पत्नी के एक एएसआई से अवैध संबंध हो गए। परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता रहता था। इसी बीच एक दिन सेंटू ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया था।

झारखंड में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां ने उसकी पत्नी और एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि मृतक की पत्नी के एएसआई के साथ अवैध संबंधे थे। रगेंहाथ पकड़ने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी।

Wife and ASI were caught red handed, the deceased used to cook food in the police station

आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, झारखंड के रहने वाले सेंटू चक्रवर्ती की शादी सात पहले हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ निरसा थाने में खाना बनाने का काम करता था।

मृतक की मां का आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी के एक एएसआई से अवैध संबंध बन गए। परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता रहता था।

Wife and ASI were caught red handed, the deceased used to cook food in the police station

इसी बीच एक दिन सेंटू ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया था। विरोध करने पर एएसआई ने उसके साथ मारपीट की। मृतका की मां का कहना है कि एएसआई और अपनी पत्नी की करतूत से वह परेशान चल रहा था।

जिसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। उधर घटना के बाद परिजनोंं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

थाना इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेंटू की आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Wife and ASI were caught red handed, the deceased used to cook food in the police station

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।