ADCP Women Crime: आपरेशन बचपन के तहत एडीसीपी महिला अपराध ने बच्चों को किया जागरूक

 
ADCP Women Crime
Whatsapp Channel Join Now
एसओएस स्कूल चौबेपुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ADCP Women Crime: वाराणसी। मिशन शक्ति (फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे आपरेशन बचपन के तहत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा एसओएस (स्टेट ओपेन स्कूल) डुबकियाँव, चैबेपुर वाराणसी का भौतिक निरीक्षण कर बच्चों को जागरूक किया गया।

बताते चले कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति का 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-05), जो 03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ है तथा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।

मिशन शक्ति(फेज-5.0) के अन्तर्गत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में गुरूवार को ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति टीम के एसओएस (स्टेट ओपेन स्कूल) डुबकियाँव, चैबेपुर वाराणसी में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह पर आधारित लघु फिल्मों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर बच्चों व विद्यालय स्टाॅफ को इन कुरीतियों से अवगत कराते हुए इसके खिलाफ बनाये गये कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

साथ ही बच्चों के रहने के स्थानों, किचन, शौचालय आदि का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यह एसओएस चिल्ड्रन विलेज उन बच्चों को परिवार जैसे माहौल में एक स्थायी घर प्रदान करता है। जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है, या जिन्हें छोड़ दिया गया है।

विभिन्न आयु समूहों के 107 बच्चे एसओएस विलेज डुबकियाँव, चैबेपुर वाराणसी शिक्षा के साथ-साथ सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहें। गुरूवार को मिशन शक्ति (फेज-5.0) के तहत आयोजित अन्य जागरुकता कार्यक्रम इस प्रकार है - थाना फूलपुर अन्तर्गत कठिराव चैराहा पर ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध व थाना प्रभारी फुलपुर द्वारा संयुक्त रुप से जन-चौपाल लगाया गया।

जिसमें 200 महिलाएं शामिल हुईं, जिनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, तथा 01 (दिव्यांग महिला) के प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मिशन शक्ति (फेज-5.0) के तहत अन्य थाना कैण्ट, सारनाथ, भेलूपुर, मण्डुवाडीह, चौबेपुर थाना क्षेत्रों में जन-चैपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है।

वहीं जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारिगणों व कर्मचारियों में मुख्य रूप से ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, स्नेहा उपाध्याय, बाल कल्याण अध्यक्ष, शैली मित्तल, विलेज इंचार्ज एसओएस, सूर्यप्रताप सिंह, इंचार्ज परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम, एसओएस, मनोज कुमार, सिनियर को-वर्कर, किनशिप प्रोग्राम, सिद्धार्थ सिंह, सिनियर को-वर्कर, यूथ एण्ड केयर प्रोग्राम, सौरभ चतुर्वेदी, सिनियर को-वर्कर,

एफएसपी प्रोग्राम, अनिता चौहान, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, कमिश्नरेट वाराणसी उपस्थित रही। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

ADCP Women Crime

ADCP Women Crime

ADCP Women Crime

ADCP Women Crime