Varanasi News: एडवोकेट सुरेंद्र कुमार सेठ बने अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के विधिक सलाहकार

 
Varanasi News: Advocate Surendra Kumar Seth becomes legal advisor of All India Goldsmith Society
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News:  जनपद वाराणसी में विधि व्यवसाय कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सेठ को अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान द्वारा उनके सामाजिक कार्यों तथा विधि व्यवसाय में ख्याति को देखते हुए संस्थान में विधिक सलाहकार, उत्तर प्रदेश जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।

इससे पूर्व में सुरेंद्र कुमार सेठ दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के संयुक्त मंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष 2018 में शान - ए- काशी पुरस्कार से भी नवाजे गए। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ सहसंयोजक जनपद वाराणसी का दायित्व निभा चुके हैं।

Varanasi News:

साथ ही विभिन्न सामजिक व राजनैतिक संगठनों में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। सुरेंद्र  कुमार सेठ का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. राजपूत तथा महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा ताई सोनार, गुजरात की संसतुति पर उत्तर प्रदेश प्रभारी तुलसी राम सोनी, जोधपुर तथा सह प्रभारी राजकुमार सोनी, मध्य प्रदेश  के अनुमोदन पर किया गया।

सुरेंद्र कुमार सेठ के संस्थान में इस मनोनयन से स्वर्णकार समाज वाराणसी स्वयं को गौरवान्वित तथा मजबूती महसूस कर रहा है।

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News: