Agra News: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर मुस्लिम महिलाओ ने जताया विरोध
Agra News: आगरा में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया है। बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ व महिलाओं बच्चियों संग दुष्कर्म, दुकानों में लूटपाट जैसी घटनाओं के विरोध में मुस्लिम महिलाएं जीआईसी मैदान में ‘सनातन चेतना मंच’ के कार्यक्रम में पहुंची।
महिलाओं ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं के साथ बहुत गलत हो रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आगरा में मुस्लिम समाज में भी आक्रोश दिखा।
सुल्तानगंज की पुलिया पर मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि हिंदू भाइयों पर अत्यचार वो नहीं सहेंगे। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में बौद्ध, सिख के साथ हिंदू धर्म गुरु मौजूद थे।
सभी लोगों ने एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। इस दौरान हिंदू के साथ मुस्लिम भी एक साथ खड़े नजर आए। मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर इस आयोजन में पहुंचीं।