Akhilesh & Azam Khan: अखिलेश के जन्मदिन पर आजम ने कही बड़ी बात, पार्टी से बाहर करने की कही बात

 
Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party
Whatsapp Channel Join Now

Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सपा प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह तमाम आयोजन कर रहे हैं। वहीं रामपुर में सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने अपने ही अंदाज में अखिलेश का जन्मदिन मनाया।

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party

आजम खान ने अखिलेश को दी ये नसीहत - रामपुर में आजम खान (Azam Khan) ने एक हाथ मे चाकू ओर एक हाथ मे पेन लिया और लोगों से पूछा तय कर ले कौन सा रास्ता सही है। ये काटने के काम आएगा ये तक़दीर बदलेगा। लोग तय कर लें ये रास्ता सही है या ये।

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party

फिर आजम खान ने कलम से केक काटा। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को सलाह देते हुए उन्होंने कहा के, ‘समाजवाद का चोला ओढ़ कर आने वाले नकली समाजवादी लोगों ने बड़ा नुकसान किया है। ये लोग समाजवादी पार्टी में दाखिल हो रहे हैं। हम चाहेंगे कि हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व ऐसे लोगों को निकाले नहीं, ठोकर मार कर हटा दे।’

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party

आज़म खान ने आगे कहा कि, ‘एक अच्छा हिंदू, सिख और एक अच्छा इसाई, एक मक्कार मुसलमान से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। मैं खासतौर से मक्कारी का लब्ज़ इस्तेमाल कर रहा हूं। खुद भी सीख लेना चाहता हूं और जो लोग समाजवादी विचारधारा में रहे हैं जिन्होंने बहुत खोया है, अगर इसमें समाजवादी एकजुट नहीं हुए तो बड़े नुकसान का इंतजार करना पड़ेगा।’

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party

Akhilesh & Azam Khan: Azam said a big thing on Akhilesh's birthday, said to throw him out of the party