Atiq Ahmad: मुन्ना! हम इहां आउब त हमार खोपड़ी जरा आराम से खोलिहौ, पोस्टमार्टम हाउस में बोला था अतीक

गुड्डू ने हत्याकांड के बाद इस हीरा कारोबारी से किया था संपर्क, STF की रडार पर मध्य प्रदेश का हीरा कारोबारी

 
Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house
Whatsapp Channel Join Now
माफिया अतीक को अपने अंजाम का शायद पहले से ही अंदाजा लग गया था। वह अच्छी तरह से जानता था कि उसे भी एक दिन उसी पोस्टमार्टम हाउस आना है, जहां उस पर अपने विरोधियों को पहुंचाने के आरोप लगते रहते थे।

Atiq Ahmad: माफिया अतीक को अपने अंजाम का शायद पहले से ही अंदाजा लग गया था। वह अच्छी तरह से जानता था कि उसे भी एक दिन उसी पोस्टमार्टम हाउस आना है, जहां उस पर अपने विरोधियों को पहुंचाने के आरोप लगते रहते थे। उसके दिमाग में यह बात भी स्पष्ट तौर पर बैठी थी कि उसका अंत सामान्य तो नहीं ही होगा। वह अक्सर यह बातें अपने लोगों के बीच मजाकिया अंदाज में कहता रहता था।

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

वह चुनावी मंचों से भी ठेठ इलाहाबादी अंदाज में अपनी बातें रख ठहाके लगवाता था। अमे...तमे वाली भाषा में बात करने का उसका अंदाज-ए-बयां माफिया से राजनेता बनने के बाद भी कायम था। उससे जुड़ा एक वाकया स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है।

करीब 21 वर्ष पहले वह अपने किसी परिचित के पोस्टमार्टम के दौरान वहां पहुंचा था। काफिले के साथ पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर उतरते ही अतीक ने शवों का चीर-फाड़ करने वाले दो कर्मियों तक अपना संदेश भेजा।

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

उन्हें गेट पर ही बुलाया। सफेद कुर्ता-लुंगी और सिर पर सफेद गमछा बांधे अतीक को देख दोनों कर्मियों ने भाई सलाम... कहकर अभिवादन किया। अतीक ने उनका नाम लेकर अपने जानने वाले के शव के पोस्टमार्टम के बारे में जानकारी ली।

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

बातचीत के दौरान ही 500-500 की नोट निकालकर उनकी मुट्ठी में थमाया। और फिर मजाकिया अंदाज में बोला, सुनो मुन्ना ... जब हम इहां आउब त हमार खोपड़ी जरा आराम से खोलिहौ। छीनी-हथौड़ी चलावे में थोड़ा रहम करिहौ।

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

यह सुन दोनों कर्मियों ने अरे भाई... कहा था कि अतीक हंस पड़ा। उसे हंसता देख वहां खड़े दूसरे लोग भी हंसने लगे। इसके बाद अतीक का काफिला वहां से रवाना हो गया। कुदरत का फैसला देखिए कि अतीक के सिर में ही गोलियां मारी गईं और उसका काफी हिस्सा क्षत विक्षत हो गया। 

गुड्डू ने हत्याकांड के बाद किया था इस हीरा कारोबारी से संपर्क, STF की रडार पर मध्य प्रदेश का हीरा कारोबारी

24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके काले साम्राज्य के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया। इस हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। 

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

जांच एजेंसियां अतीक के काले साम्राज्य के बारे में छानबीन कर रही हैं। जिसमें एसटीएफ को मध्य प्रदेश का एक हीरा कारोबारी के बारे में जानकारी मिली है। इस हीरा कारोबारी के साथ अतीक ने अपनी काली कमाई का पैसा लगाया था।

एसटीएफ को जानकारी मिली है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम ने इस कारोबारी से संपर्क किया था। अब एसटीएफ इस हीरा कारोबारी के बारे में छानबीन कर रही है।

Atiq Ahmad: Munna! We came here and opened our skulls a little bit comfortably, Atiq said in the post mortem house

बता दें 24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू हुई तो उसमें अतीक का बेटा असद गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहा था। जिसमें गुड्डू मुस्लिम ने बम फेंके थे। 

हालांकि इस हत्याकांड में शामिल 4 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इस केस में अभी गुड्डू मुस्लिम और अन्य आरोपित फरार हैं। गुड्डू पर यूपी प्रशासन की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ की कई टीमें इस शातिर अपराधी की पकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।