Atiq Ahmed News: जब अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की जमकर तारीफ

 
Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely
Whatsapp Channel Join Now
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है।

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद एक पत्र वायरल हो रहा है। तब अतीक अहमद द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की गई थी।

Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely

जिसके बाद शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा था। अब माफिया की हत्या के बाद पत्र वाली तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। सीएम योगी को लिखे पत्र में शाइस्ता परवीन ने लिखा है, "मैंने टेलीविजन पर अपने शौहर पूर्व सांसद अतीक अहमद साहब का बयान सुना।

Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely

उन्होंने आपको बहादुर, ईमानदार और मेहनती शख्स कहा। बेशक उन्होंने ठीक ही कहा है क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे शौहर बहुत साफ बात करते हैं। अपने शौहर के बयान को सुनकर मेरा मन हुआ आपको पत्र लिखने का और आपसे मुलाकात का।"

Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely

अतीक अहमद की पत्नी ने आगे लिखा है, "हम लोगों के खिलाफ बहुत सारी कायर्वाही हुई किन्तु मुझे कोई शिकायत नहीं है। क्योंकि बीजेपी अपने हिंदू-मुसलमान की पालिसी और अपने एजेंडे के तहत काम कर रही है।

Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely

मुझे शिकायत ये है कि मेरे 18-20 साल के पढ़ने वाले छात्र बच्चे जेल भेजे जा रहे हैं, मेरा बेटा अली जो कि 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था।"

शाइस्ता परवीन ने कहा, "उसको सस्ती लोकप्रियता के लिए यहां से कुछ पुलिस अधिकारियों, जिसमें प्रमुख रुप से आईजी प्रयागराज शामिल हैं ने हम लोगों के विरोधियों से मिलकर बहुत पैसा लेकर मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया।

Atiq Ahmed News: When Atiq Ahmed praised CM Yogi fiercely

एक पुलिस अधिकारी जो जल्दी ही रिटायर होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के खिलाफ बिल्कुल फर्जी मुकदमा लिखवाया और तुरंत इनाम घोषित करके उसे जेल भेज दिया था।"

बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद ये पत्र फिर से चर्चा में आया है। बीते साल ही अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफ की थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।