Atiq Ashraf Murder: माफिया के बेटे की खुली चिट्ठी, पिता व चाचा की मौत के लिए CM योगी के साथ अखिलेश को बताया जिम्मेदार

 
Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle
Whatsapp Channel Join Now
उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित अतीक और अशरफ की प्रयागराज में 15 अप्रैल को तीन लोगों ने गोलीमारकर हत्‍या कर दी थी। इससे दो द‍िन पूर्व झांसी में असद एनकाउंटर के दौरान मारा गया था।

Atiq Ashraf Murder: उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित असद का एनकाउंटर और अतीक अहमद के साथ भाई अशरफ की हत्‍या के मामले में आज माफ‍िया के बेटे अली ने खुली चिट्ठी ल‍िखकर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और अख‍िलेश यादव को इसका ज‍िम्‍मेदार बताया है।

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

अली कारोबारी अपहरण कांड में जेल में बंद है। बता दें क‍ि प्रयागराज में ऐसे पर्चे जगह जगह देखे जा रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। चिट्ठी में मुसलमानों से भाजपा और सपा को निकाय चुनाव में वोट न देने की अपील की गई है। अली के नाम से पर्चा सामने आने पर कई तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस पर्चा को लेकर जांच में जुटी है।

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

अली ने ल‍िखा क‍ि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब हमको भी मारने की कोश‍िश की जा रही है। उसने कहा क‍ि मैं आप लोगों से अपील करता हूं क‍ि सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं। अली ने कहा क‍ि मेरी वाल‍िदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना चाहती है। इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है।

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात करीब साढ़े दस बजे के बाद गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं हत्‍यारों ने जिस समय गोली चलाई तो उस समय अतीक और अशरफ पुलिस के साथ चल रहे थे।

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी उनसे सवाल कर रहे थे। इसी दौरान हत्‍यारों ने पहले अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी थी। इसके चंद सेकेंड बाद उसके भाई अशरफ को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुल‍िस ने तीनों हत्‍यारोप‍ितों सनी, अरुण और लवलेश को मौके से ही दबोच ल‍िया था।  

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

ज्ञात हो कि माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का एक लेटर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उसने एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद और पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है। अली अभी नैनी जेल में बंद है। साथ ही लेटर के माध्यम से लोगों से नगर निकाय चुनाव में सपा और भाजपा को वोट न देने की भी बात कही गई है। 

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

लेटर में कहा गया है कि 'मैं अली अहमद अतीक अहमद का लड़का, आप लोगों ने देखा कि कैसे मेरे पिता (अतीक अहमद), चाचा अशरफ और भाई असद को मार दिया गया और अब मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब मेरी मां शाइस्ता के एनकाउंटर के लिए उसकी तलाश कर रही है। आप लोग मेरा साथ दीजिए और गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर दीजिए'।

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle

सपा और भाजपा का नाम लेकर ये कहा - पत्र में कहा गया है कि इस सब के पीछे जितना हाथ सीएम योगी आदित्यनाथ का है उतनी ही समाजपार्टी यानी अखिलेश यादव का है। पत्र में आगे लिखा है कि आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप एक हो जाएं और आगामी चुनाव में आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें। 

Atiq Ashraf Murder: Mafia's son's open letter, along with CM Yogi told Akhilesh responsible for the death of father and uncle