Atique Ahmad: माफ‍िया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही है यूपी पुल‍िस

 
Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj
Whatsapp Channel Join Now
उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद को यूपी पुल‍िस पूछताछ के ल‍िए अहमदाबाद से प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। बता दें क‍ि यूपी पुल‍िस अतीक से पूछताछ के ल‍िए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची थी।

Atique Ahmad: यूपी पुलिस उमेश पाल हत्‍याकांड में मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद से पूछताछ करने के ल‍िए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची है। अब यूपी पुल‍िस अतीक अहमद को पूछताछ के ल‍िए प्रयागराज लेकर आने की तैयारी कर रही है।

अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपित माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची है। पता चला है कि पुलिस टीम उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला सकती है। डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में अहमदाबाद की जेल से लाने की तैयारी है।

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj

24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या की घटना में अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ के साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपित किया गया है। हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर पांच लाख का इनाम घोषित है और उनकी तलाश में नेपाल से लेकर राजस्थान तक छापेमारी की जा रही है।

अतीक अहमद को जून 2019 में अदालत के आदेश पर प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में स्थानांतरित किया गया था। देवरिया जेल कांड के बाद उसे यूपी से दूर गुजरात की जेल में भेजने का आदेश हुआ था तब अतीक अहमद को वाराणसी से विमान द्वारा अहमदाबाद ले जाया गया था। साबरमती जेल में बंद रहने के दौरान भी उसके खिलाफ फोन पर धमकाने के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj

अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ पिछले साल रंगदारी के लिए धमकाने का दर्ज कराया गया था। आरोप है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ फोन पर इंटरनेट कालिंग के जरिए उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची।

इसी हत्याकांड में पुलिस अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाकर अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ करने वाली है। पता चला है कि अतीक अहमद को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है।

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj

एक तरफ अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की बात आ रही है तो दूसरी तरफ कई पुलिस अधिकारी इन्कार भी कर रहे हैं। दूसरी जेल से लाने के लिए अदालत से बी वारंट लेना होता है। पता चल रहा है कि यह वारंट ही नहीं जारी कराया गया है। तो फिर सवाल उठता है कि किस आधार पर अतीक को पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला सकती है।

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाए जाने की तैयारी चल रही है। रविवार को यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जाएगा।

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj



इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। दोनों से उमेश पाल हत्याकांड के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। हालांकि प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी पुलिस अतीक को लाने गुजरात नहीं गई है।

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क मार्ग से लाया जाएगा। उसे लाने में करीब 24 घंटे का वक्त लगेग। इसके लिए पुलिस और एसटीएफ ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार अतीक को कभी भी पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल सकती है। इसके चलते साबरमती जेल के बाहर काफी गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। 

Atique Ahmad: UP Police is bringing Mafia Atique Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आधा दर्जन से अधिक मददगारों के मकानों पर बुलडोजर चला चुकी है। यह कार्रवाई अभी जारी है।