Ayodhya: राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस को फोन कर कहा- 21 सितंबर को होगा धमाका
Ayodhya: राम मंदिर को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में पुलिस ने बरेली के फतेहगंज से कक्षा 8 के एक छात्र को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक कॉल आया।
पुलिस का कहना है कि कॉल पर व्यक्ति ने बताया कि 21 सितंबर को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में फोन करने वाले से और ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन दूसरे तरफ से फोन काट दिया गया।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर बम हमले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़े अधिकारियों तक यह सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए फोन करने वाले की जानकारी निकाली।
पता चला कि ये नंबर बरेली का था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई कि यह काल बरेली में फतेहगंज पूर्वी के इटौरिया गांव के गिरीश के नाम पर लिए गए फोन से आई थी। पुलिस ने गिरीश को पूछताछ के लिए पकड़ा।
पूछताछ में पता चला कि उनके नाम से ली गई सिम को मोहल्ले का ही रहने वाला 12 साल का एक छात्र इस्तेमाल कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने 8वीं कक्षा के उस छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कक्षा 8 के इस छात्र ने बताया कि उसने अपने फोन में एक वीडियो देखा था। उसमें बताया गया था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। छात्र ने इस बात की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किया था। फिलहाल, पुलिस उस वीडियो की भी जांच कर रही है।