Azamgarh Crime: हत्या मामले में तलाश कर रही थी पुलिस, एक लाख के इनामी ने किया कोर्ट में सरेंडर

 
Azamgarh Crime
Whatsapp Channel Join Now

2019 में हुई हत्या मामले में एक गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 

Azamgarh Crime: आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुई गवाह की हत्या मामले के एक आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस मामले के हत्यारोपियों पर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी।

इसी क्रम में बुधवार को हत्या के एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।  बताते चलें कि वर्ष 2019 में मेंहनगर थाना क्षेत्र में हत्या के गवाह रामदुलार यादव की गोली मार हत्या करने के बाद घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

इन आरोपियों में अनिल यादव, विलास यादव, कमलेश यादव और नीतेश यादव शामिल थे। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरोपियों पर 18 जुलाई, 2023 को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में डीआइजी ने इनाम की धनराशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था।

इसके बाद जल्द ही कमलेश यादव पर एडीजी जोन वाराणसी ने इनाम की धनराशि बढ़ाकर एक लाख कर दिया था। इसके बाद से आजमगढ़ पुलिस और एसटीएफ लगातार आरोपी कमलेश यादव की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

लेकिन, वह पुलिस और एसटीएफ के हाथ नहीं लग पा रहा था। बुधवार को जब जनपद पुलिस रविदास जयंती को सकुशल संपन्न कराने में जुटी थी, उसी समय कमलेश ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

Azamgarh Crime

Azamgarh Crime

Azamgarh Crime

Azamgarh Crime