Azamgarh Crime: यहां आजमगढ़ का सरफराज चला रहा था अवैध टेलीफोन एक्सचेंज, आरोपी फरार
Azamgarh Crime: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने लखनऊ के कल्याणपुर क्षेत्र स्थित जिस आरडी अपार्टमेंट में छापा मारा था, वहां आजमगढ़ के बखरा, सरायमीर का निवासी सरफराज अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। एटीएस ने सरफरार व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी, भारतीय तार अधिनियम, भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आजमगढ़ निवासी सरफराज ने अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर तीन किराए पर लिया था। एटीएस अधिकारियों के अनुसार फ्लैट सरायमीर, आजमगढ़ के ही निवासी अबू लईस के नाम है, जो वर्तमान में सऊदी अरब में रहता है। आशंका है कि प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से गिरोह वीओआइपी (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) काल के जरिए खाड़ी देशों से लेकर पाकिस्तान में कुछ संदिग्ध लोगों की बातचीत भी करा रहा था।
नेटवर्क में आतंकी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के शामिल होने की आशंका को देखते हुए जांच तेज की गई है। गिरोह के तार देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के साथ ही हवाला कारोबारियों से भी जुड़े होने की आशंका है।
एटीएस कुछ संदिग्धों के बारे में भी छानबीन कर रही है, जिनके तार सरफराज से जुड़े थे। एटीएस ने 11 फरवरी काे अपार्टमेंट में छापा मारा था, तब सरफाज व उसके साथी भाग निकले थे। एटीएस ने मौके से कई सिम बाक्स व अवैध टेलीफोन एक्सजेंच संचालित करने से जुड़े अन्य उपकरण बरामद किए थे।
बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार रात करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के तिसौरी गांव के पास हुआ। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बाइकों की भिड़ंत में अरुण कुमार (21) निवासी अल्लुपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी की मौत हुई है। जबकि इसके गांव का ही साथी मुनीश कुमार घायल हुआ है। वहीं दूसरी बाइक सवार अरविंद कुमार (31) निवासी जितौराभन थाना अलीगंज की जान गई है।
बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, घायल की भी हालत गंभीर बनी हुई है। इसको अलीगंज सीएससी पर भर्ती कराया गया। बाद में सैफई रेफर कर दिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय मॉर्चरी भेज दिया गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।