Badaun Crime News: हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी…फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा
Badaun Crime News: हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देश विरोध नारेबाजी करते युवक। सीन एक पहाड़ीनुमा मैदानी क्षेत्र का है। जहां लगभग आधा दर्जन से ज्यादा युवक देश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हथियार लहराते हैं। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। इसी बीच कैमरा दूसरी ओर घूमता है। यह सीन एक तालाब का है।
इसमें तालाब के किनारे तीन बच्चे आर्मी की पोजीशन में मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं। यह स्क्रिप्ट पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हम किसी फिल्म की शूटिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है। यह यूपी के बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा शूट किए गए वीडियो की कहानी है।
इस मामले में फैजगंज बेहटा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बदायूं जिले के फैजगंज थानाक्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो गया। इसकी जानकारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले की जांच की गई तो पता चला यह वीडियो बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में तीन महीने पहले शूट किया गया था। इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।
साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे लोगों में कुछ बच्चे भी हैं। वहीं दूसरी ओर तीन बच्चे सेना की तरह मोर्चा संभाले दिख रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह वीडियो रील के चक्कर में बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही इसपर जोर-शोर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। देवेश यादव नाम के एक यूजर्स ने लिखा “मुझे तो लगता है मीडिया आजकल सूखा गांजा फूंकने लगा है। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी आतंकी या अपराधी या देशविरोधी घोषित कर देता है।
आजकल बच्चे और यूट्यूबर ऐसे वीडियो शूट करते है, हो सकता है तो उनके किसी नाटक या वीडियो का शूट चल रहा हो? बच्चो के पहनावे और खड़े होने के co-ऑर्डिनेशन।” वहीं प्रदीप कुमार नाम के एक दूसरे यूजर्स ने लिखा “सारे बच्चे नाबालिग दिख रहे हैं पर इनसे ऐसा करवाने वाले लोग बालिग ज़रूर होंगे। ऐसा घृणित देश विरोधी कार्य करने के जुर्म में सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।”
बहरहाल बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन संदिग्धों को उठाया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।