Bageshwar Baba : बाबा के प्रवचन का असर, प्रवचन सुन रुखसाना बनी रुक्मिणी, नदी में डुबकी लगाकर बॉयफ्रेंड संग किया शादी

 
Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river
Whatsapp Channel Join Now
दोनों जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने करीब आ गए। 4 साल तक दोनों में प्रेम-प्रसंग चलता रहा। रक्मिणी का दावा है कि वह बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गई थी। बाबा का प्रवचन सुनकर उसे प्रेरणा मिली।

Bageshwar Baba : पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनकर मुजफ्फरपुर की नौशिन परवीन उर्फ रुखसाना (23) अब रुक्मिणी बन गई है। उसने हिन्दू रीति रिवाज से अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी की। उसका बॉयफ्रेंड रोशन कुंवर (26) वैशाली का रहने वाला है। 4 साल तक दोनों में प्रेम-प्रसंग चलता रहा।

Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river

धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली रक्मिणी का कहना है कि वह बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गई थी। बाबा का प्रवचन सुनकर ऐसी प्रेरणा मिली। उस वक्त मैं इस्लाम धर्म से थी। इसलिए मैंने डिसाइड किया कि सनातन धर्म स्वीकार करूंगी तो ही शादी करूंगी। इसके बाद वैशाली में गंडक नदी में स्नान कर रीति रिवाज के साथ हिन्दू धर्म अपना लिया। इसके बाद रोशन के साथ मंदिर में सात फेरे लिए।

Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river

जयपुर से हुई प्रेम कहानी की शुरुआत - यह प्रेम जयपुर के एक कॉलेज से शुरू हुई। जहां वैशाली लालगंज सहथा स्थित कुंवर टोला के रहने वाला रोशन कुंवर जयपुर इसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। यहां उसकी मुलाकात मुजफ्फरपुर जिले के गिजांस की रहने वाली रुखसाना अंसारी से हुई। दोनों बिहार से थे।

Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river

देखते ही देखते दोनों करीब आए। 4 साल तक दोनों का अफेयर चलता रहा है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के घरवाले तैयार नहीं थे। एक दिन दोनों बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में गए। रुखसाना प्रवचन सुनकर प्रभावित हो गई। इसके बाद उसने सनतान धर्म अपनाने के बारे में सोचा। 

Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river

गंडक में डुबकी लगाई, इसके बाद मंदिर शादी की - इसके बाद पूरी रीति रिवाज के साथ उसने धर्म परिवर्तन कर लिया। रूखसाना अब रुक्मिणी बन गई। उसने गंडक नदी डुबकी लगाई। इसके बाद रोशन और रुकमणी शादी के शादी के बंधन में बंध गए। शादी कराने वाले पंडित कमलाकांत पांडे ने कहा कि यह शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की गई।

Bageshwar Baba: The effect of Baba's sermon, Rukmini became Rukhsana after listening to the sermon, married her boyfriend by taking a dip in the river

लड़के और लड़की ने शादी के बंधन में बंधते वक्त एक-दूसरे से 7 वचन निभाने का वादा किया। हमलोग दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं शादी के दौरान दो धर्म को एक होते देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नवदंपती ने सभी आशीष लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।