Bhadohi: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया गंदा काम, हाई प्रोफाइल ड्रामा देख पहुंची पुलिस

Bhadohi: नगर के ज्ञानपुर रोड पर बुधवार की दोपहर एक प्रेमी-प्रेमिका का हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। प्रेमी के साथ स्कूटी पर बैठी प्रेमिका अचानक प्रेमी की पिटाई करने लगी। युवक की पिटाई होते देख लोगों की भीड़ जुट गई।
इस बीच पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले आई। कोतवाली के एक गांव निवासी दलित युवक की चार साल पहले प्रयागराज जनपद के जंघई थाना क्षेत्र के एक युवती से बस में सफर के दौरान हुई मुलाकात हुई थी।
दोनों एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बात करने लगे। इस बीच, प्रेम परवान चढ़ा तो मिलने-जुलने का सिलसिला तेज हुआ। दोनों कभी किसी होटल तो कभी किसी दूसरे शहर में मिलने-जुलने लगे। बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रेमिका गोपीगंज पहुंची।
इस बीच, प्रेमी भी पहुंचा और दोनों स्कूटी पर बैठकर ज्ञानपुर रोड की तरफ चल रहे थे। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और स्कूटी पर पीछे बैठी प्रेमिका प्रेमी का बाल नोंच पिटाई करने लगी।
प्रेमी ने स्कूटी रोक दी। मामला देख लोगों की भीड़ जुट गई। पीआरबी पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची। पुलिस दोनों से बातचीत कर विवाद का पता लगाने में जुटी है।