Bhadohi News: आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतना उपनिरीक्षक को पड़ा भारी, निलंबन की हुई कार्रवाई

 
Bhadohi News
Whatsapp Channel Join Now
आईजीआरएस पोर्टल पर मामलों के निस्तारण को लेकर लापरवाही करना औराई कोतवाली के उप निरीक्षक को भारी पड़ गया। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन का आदेश दिया। 

Bhadohi News: ज्ञानपुर में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतना औराई कोतवाली के उप निरीक्षक को भारी पड़ गया। फर्जी रिपोर्ट लगाने पर उप निरीक्षक शमशाद खां को पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया।

उन्होंने अन्य जांचकर्ताओं को सख्त हिदायत दिया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई तय होगी। औराई कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एक आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी जांच उप निरीक्षक शमशाद खां को दी गई।

उप निरीक्षक की ओर से आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान बिना आवेदिका के बयान अंकित एवं संपर्क किए ही जांच आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया। जांचकर्ता की ओर से अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन न करते हुए लापरवाही बरती गई।

मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस प्रकरण में लापरवाही बरतने और फर्जी रिपोर्ट लगाने के आरोप में जांचकर्ता शमशाद खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया। उन्होंने साथ ही सभी जांचकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया कि महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों में गंभीरता पूर्वक जांच किया जाए तभी निस्तारण करें।

Bhadohi News

Bhadohi News

Bhadohi News

Bhadohi News