BHU: शारीरिक शिक्षा से संबंधित पुस्तक का हुआ अनावरण
Bhuvaneshwari Mullick
BHU: वाराणसी। बाल दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा की पुस्तक का विमोचन जो सारंग पांडेय के द्वारा लिखित एक बेहतरीन पुस्तक है। जिसका विमोचन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सभागार में हुआ।
इस पुस्तक का विमोचन डॉ. दिलीप दुरेहा वाइस चांसलर एलएनआईपी व रश्मि रंजन डिप्टी रजिस्ट्रार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा किया गया। इस पुस्तक में सीबीएसई पैटर्न के कक्षा 3 से 12 तक के पाठ्यक्रम के अनुसार फिजिकल एजुकेशन का महत्वपूर्ण संकलन किया गया है।
इस पुस्तक के प्रकाशक बिग थिंक है। यह पाठ्य पुस्तक सारंग पांडे द्वारा लिखित है जो शारीरिक शिक्षा के सनबीम स्कूल भगवानपुर में खेल विभागाध्यक्ष व अध्यापक के रूप में कार्यरत है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इसके अलावा डॉ. राजीव व्यास, डॉ. बी कापरी, साईं कोच हॉकी अखिल मल्होत्रा, विभाग अध्यक्ष विक्रम डबास, सुषमा घड़ियाल, शशिकांत सिंह, इन्तेजार मेहंदी आदि लोग उपस्थित रहे।