BHU News: यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरे छात्र ने इतना नाम कमाया : दिलीप कुमार दुरैया

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

BHU News: सारंग नाथ पाण्डेय विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा सनबीम स्कूल भगवानपुर वाराणसी के द्वारा फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बिंग नामक पुस्तक को पिछले दिनों काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के सेमिनार हाल में विमोचन किया गया था। जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े सम्मानित व विख्यात लोग उपस्थित रहे।

वहीं इस सम्बन्ध में दिलीप कुमार दुरैया पूर्व वाइस चांसलर लक्ष्मी बाई इन्स्टीट्यूट ऑफ़ ग्वालियर व हेड ऑफ़ डिपार्टमेन्ट फिजिकल एजुकेशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से इस सम्बन्ध में जब बीएम ब्रेकिंग न्यूज के द्वारा वार्ता की गयी तो उनके द्वारा कहा गया कि पहले तो बहुत-बहुत बधाई सारंग नाथ पाण्डेय को जिसने हमें गर्व का पल दिया, और सीबीएसई के न्यू सिलेबस के हिसाब से जो आज की जरूरत है किताब की बहुत ही अच्छी फ्रेमिंग की है, और क्लास 3 से 12 तक के छात्रों के लिये बहुत ही अच्छी किताब लिखी गयी है।

जिसके लिये उनको तहे दिल से आभार और शुभकामनाएं। मुझे गर्व है कि मैंने कई होनहार छात्रों को पढ़ाया, लेकिन अगर एक नाम लेना हो, तो सारंग नाथ पाण्डेय का जिक्र करूंगा। उनका जुनून, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण हमेशा यादगार रहेगा। आगे उन्होने कहा कि जब वे विश्वविद्यालय में आए थे, तो उनके खेल के प्रति समर्पण को देखकर मैं प्रभावित हुआ।

वह न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी उतने ही ध्यान केंद्रित करते थे। उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, चाहे वह कक्षा में हो या मैदान पर। कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, वह उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

जब उन्होंने पहली बार विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था, तब ही हमें पता चल गया था कि वह कुछ बड़ा करेंगे। आज वह सिर्फ हमारे विश्वविद्यालय का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आगे कहा कि मुझे वह पल आज भी याद है जब उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए पहली बार चैंपियनशिप में खेला था।

वह न केवल उनके करियर का मील का पत्थर था, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण था। साथ ही मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं और मेहनत से डरते नहीं, तो कोई भी सपना बड़ा नहीं होता।

सारंग नाथ पाण्डेय इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। उन्होने कहा कि मैं एक बार पुनः सारंग नाथ को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि यह फिजिकल एजुकेशन में उभरता हुआ सितारा है जिसने बहुत ही अच्छी किताबों की सीरीज लिखी है और हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह हमेशा और भी अच्छी किताबों को लिखें और कोशिश करें कि अन्य और भी किताबों को वह पढ़े समझे और लिखें।

उनके जैसे मेहनती और ईमानदार लोगों की जरूरत है जो अच्छे से अच्छे किताबों को लाये और विद्यार्थियों का सहयोग करें उनके अगली सीरीज और किताब के लिए उनको पुनः बधाई एवं आशीर्वाद। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरे छात्र ने इतना नाम कमाया।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News