BHU: बीएचयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियां हुई तेज, 450 मेधावियों को मिलेंगे मेडल

 
BHU
Whatsapp Channel Join Now
बीएचयू में 104 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है । जिसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आने वाली 14 दिसंबर को आयोजन होना है जिसमें मेधावियों को 450 मेडल दिए जाएंगे।

BHU: बीएचयू  दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मेधावियों को कुल 450 मेडल दिए जाएंगे। इसमें 425 गोल्ड और 25 सिल्वर मेडल होंगे। हर मेडल में 16 ग्राम चांदी और बाकी तांबा होगा। मेडल का व्यास 2.5 इंच और वजन 60 ग्राम होगा।

इसके एक साइड बीएचयू का लोगो और दूसरी ओर मेडलिस्ट नाम होगा। बीएचयू ने अपनी वेबसाइट पर मेडल बनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। पिछले साल कुल 539 मेडल दिए गए थे। सूत्रों की मानें तो इस साल कुछ नई विभूतियों के नाम मेडल घोषित किए जा सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्वतंत्रता भवन सभागार में मेडल के साथ ही करीब 15 हजार छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को उपाधियां भी दी जाएंगी। अक्तूबर के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह के लिए बनीं 11 उप समितियों की बैठक होगी।

इसी में मेडल पाने वालों के साथ ही आने वाले अतिथियों की सूची तैयार की जाएगी। मुख्य तौर पर चांसलर मेडल और बीएचयू मेडल समेत कई निजी प्रसिद्ध नामों पर मेडल दिए जाते हैं। बीएचयू के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी-बीएचयू के ही पूर्व छात्र और जीस्केलर कंपनी के फाउंडर व सीईओ जय चौधरी होंगे।

वहीं, इनके अलावा, दूसरे मेहमानों को भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है। अक्तूबर के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह के लिए बनी आमंत्रण कमेटी की मीटिंग में आने वाले गेस्ट की सूची तैयार की जाएगी। अभी तक इस कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई है।

BHU

BHU

BHU

BHU