Bihar: BJP नेता ने कहा - राज्य किसी के बाप का नहीं, बागेश्वर बाबा का विरोध गलत

 
Bihar: BJP leader said - the state does not belong to anyone's father, opposing Bageshwar Baba is wrong
Whatsapp Channel Join Now
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आने को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अगर सनातन धर्म गुरुओं का विरोध हुआ तो यह गलत होगा क्योंकि यह देश और राज्य किसी के बाप का नहीं है।

Bihar News: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। उनके आने को लेकर बिहार की सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले विधानसभा के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और जदयू सिर्फ एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए सारा प्रपंच रच रही है।

Bihar: BJP leader said - the state does not belong to anyone's father, opposing Bageshwar Baba is wrong

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सनातन धर्म गुरुओं का विरोध हुआ तो यह गलत होगा क्योंकि यह देश और राज्य किसी के बाप का नहीं है। इसका जवाब बिहार की जनता देगी। वे सिंहवाड़ा के  कटासा में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा कि तेज प्रताप यादव लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें याद रखनी चाहिए उनके पिता लालू प्रसाद यादव अपने दोनों बेटों के बीच समानता का अधिकार भी नहीं देते। एक बेटे के पास पांच विभाग पड़ा है तो दूसरे बेटे के पास मात्र एक ही विभाग है। वह भी कैसा विभाग आप सभी जानते हैं।

Bihar: BJP leader said - the state does not belong to anyone's father, opposing Bageshwar Baba is wrong

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव क्या बोलते हैं क्या नहीं बोलते हैं। उनको कोई नोटिस में नहीं लेता है। तेज प्रताप यादव के बारे में आम जनता के बीच क्या धारणा है, आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री धार्मिक संत हैं। वे यहां आ रहे हैं और अपना प्रवचन करेंगे। उनके लाखों अनुयायी हैं उनसे बात करेंगे। इसमें घबराने की क्या बात है।

कहा कि यह किसी के बाप का देश व राज्य है क्या। जो किसी को आने से रोक लगा दे। मुख्यमंत्री को जनता बनाती है। ये जनता का राज्य है। यहां की जनता मालिक है। हम नहीं आने देंगे और आने देंगे, यह सब कहने से बात बनेगी क्या। बागेश्वर धाम के बाबा डंके की चोट पर आएंगे और अपनी बात करेंगे।

Bihar: BJP leader said - the state does not belong to anyone's father, opposing Bageshwar Baba is wrong

वहीं जहानाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मेरा व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। लोकतंत्र में सभी को देश के अंदर कहीं आने जाने का अधिकार है। मेरा विरोध चमत्कार और पाखंड से है।

यदि बाबा के अंदर चमत्कार है तो क्यों नहीं चंदन शर्मा की मौत को रोक दिया। यदि बाबा इतने ही चमत्कारी हैं तो बिहार को बाढ़ से मुक्ति दिला दें। अपने चमत्कार से बिहार में फैक्ट्री लगवा दें तथा गरीबी खत्म करवा दें।

Bihar: BJP leader said - the state does not belong to anyone's father, opposing Bageshwar Baba is wrong

बताते चलें कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बागेश्वर बाबा अगर हिंदू-मुसलमान को लड़वाने का काम करेंगे तो मैं उनका विरोध करुंगा। पटना एयरपोर्ट पर घेराव किया जाएगा। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। वहीं 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकलेंगे।