Bihar: बहन की लव स्टोरी में हीरो बना भाई, परिजनों को मनाकर कराई प्रेमी से शादी

 
Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives
Whatsapp Channel Join Now
सुजालकोरामा गांव में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। लड़की के भाई को बहन के प्रेम-प्रसंग का पता चला तो उसने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। उसके बाद उसने परिजनों को समझाया और बहन की शादी करा दी।

Bihar:  आपने अक्सर प्यार में घरवालों के रोड़ा बनने के मामले सुने होंगे। फिल्मों में तो लड़की के भाई को बहन के प्यार के विलेन के रूप में दिखाया जाता है। समाज में भी भाई को लेकर कमोबेश ऐसे ही धारणा है लेकिन बांका के एक भाई ने बहन की खुशी के लिए मिसाल पेश की है।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

सुजालकोरामा गांव में प्रेम-प्रसंग का एक अनूठा मामला सामने आया है। जिसमें भाई अपनी बहन के प्यार में विलेन नहीं बना बल्कि उसने बहन को उसके हीरो यानी प्रेमी से मिलवाने के लिए घरवालों के सामने खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसा भूसिया गांव के बीरबल यादव के पुत्र सिंटू यादव और सुजालकोरमा गांव की छोटी कुमारी का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। लड़की के भाई को इसका पता चला तो उसने दोनों की शादी कराने का फैसला किया लेकिन इसमें उसके परिवार वाले ही बाधक बन गए।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

युवक ने शादी के लिए सबसे पहले परिवार वालों को राजी किया। इसके बाद पंचायत बुलाकर उसने बहन की शादी कराई। भाई के कारण ही सिंटू यादव और छोटी कुमारी की बुधवार को मंदिर में शादी कराई गई। इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा जोरों पर है। हर कोई लड़की के भाई की तारीफ कर रहा है।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

गांव के लोगों ने बताया कि बहन की खुशी के लिए भाई की पहल निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। लड़की का भाई विभाष गुजरात में रहकर काम करता है। इस प्रेम की जानकारी पर वह गुजरात से गांव पहुंचा और अपनी बहन को कहकर लड़के को गांव बुलाया।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

लड़के को बुलाकर लड़की के बड़े भाई ने पूछताछ की। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करा दी। गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। शादी में दोनों परिवारों के लोग खुशी-खुशी शामिल हुए। 

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन से दरिंदगी के बाद की हत्या

कैंट पुलिस ने 11 वर्ष की लापता बालिका का खंडहर में शव मिलने के मामले का राजफाश किया है। इस संबंध में बालिका के चचेरे भाई व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपित नाबालिग बताया गया। खास बात यह रही कि आरोपित बच्ची की तलाश करने के लिए पुलिस व स्वजन संग घूमते रहे। उसकी हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया था।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दर्ज मुकदमे में धाराओं में वृद्धि की है। कक्षा छह में पढ़ने वाली बालिका चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। बीते बुधवार को घर पर सुबह करीब 11 बजे तक थी। इसके बाद लापता हो गई। दूसरे दिन बच्ची का शव पास के ही खंडहरनुमा मकान में मिला था।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

कैंट पुलिस ने घटना में शामिल बच्ची के चचेरे भाई, उसके दोस्त सनोज उर्फ राहुल सिंह और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर पाक्सो, अपहरण, सामूहिक व अप्राकृतिक दुष्कर्म, हत्या, साक्ष्य छिपाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को संदेह के आधार पर चचेरे भाई को उठाया और पूछताछ शुरू की।

इसके बाद सनोज उर्फ राहुल सिंह और एक नाबालिग की भी संलिप्तता सामने आई। सनोज और नाबालिग को फुलवरिया घोसियाना के निर्माणाधीन पुल के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम: कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत, निरीक्षक अपराध विजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक इंद्रकांत मिश्रा, फुलवरिया चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय, उप निरीक्षक राकेश कुमार आदि आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थे।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

पुलिस के अनुसार आरोपितों ने गत बुधवार सुबह करीब 11 बजे बच्ची को बहाने से बुलाया। आरोपित राहुल के घर भूतल में कमरे में लेकर गए। दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच बच्ची के साथ हैवानियत की। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। रात में करीब दो बजे के आसपास खंडहरनुमा मकान में शव फेंक कर अपने-अपने घर चले गए।

बच्ची की लाश मिली। उस दिन आरोपित मौके पर ही थे। पुलिस जब छानबीन कर रही थी तो तीनों पुलिस पर नजर बनाए हुए थे। इसके बाद दूसरे दिन आरोपित राहुल गायब हो गया। पुलिस ने मुहल्ले के नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों को ढूंढना शुरू किया।

Bihar: Brother became hero in sister's love story, married her lover after persuading relatives

इसमें राहुल का भी नाम आया। जब पुलिस उसके घर गई तो वह लापता था। इसके बाद उस पर संदेह हो गया। राहुल पहले भी छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल रहा है। मुहल्ले में एक युवती से छेड़खानी की घटना में नाम सामने आया, हालांकि तब किसी तरह की कार्रवाई उसपर नहीं हुई थी। जिससे उसका मन बढ़ता चला गया।