Bihar News: पति को फोन कर कहा- अब और नहीं सह सकती, उसके बाद महिला सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

 
Bihar News: Called her husband and said - can't bear it anymore, after that the female soldier hanged herself
Whatsapp Channel Join Now
नीतू की शादी धोखे से हुई थी और इस बात को लेकर वह काफी परेशान थी। ससुराल वालों ने बताया था कि लड़का इंजीनियर है लेकिन बाद में पता चला कि वह कपड़ा सिलने और सब्‍जी बेचने का काम करता है।

Bihar News:  महिला सिपाही 23 वर्षीय नीतू कुमारी का शव शनिवार को पथरोल बाजार स्थित उसके घर लाया गया। नीतू आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में तैनात थी। शुक्रवार को उसका शव रेलवे क्वाटर में लटका हुआ मिला था। भागलपुर की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Bihar News: Called her husband and said - can't bear it anymore, after that the female soldier hanged herself

जानकारी हो कि मौत से पहले नीतू ने पति को फोन कर बताया था कि वो जान देने जा रही है। पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक उसने फांसी लगा ली थी। महिला सिपाही ने अपने पति से कहा था, बहुत परेशान कर लिया अब और नहीं सह सकेंगे, मैं जान देने जा रही हूं। इसके बाद पति ने भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इसकी सूचना दी।

Bihar News: Called her husband and said - can't bear it anymore, after that the female soldier hanged herself

उसने पत्नी को बचाने की गुहार लगाई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके प्राण निकल चुके थे। यह बात भी सामने आ रही है कि खुदकुशी के लिए वह फेसबुक पर लाइव हुई थी। पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है। गौरतलब है कि नीतू की शादी पिछले वर्ष देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोढ़ाडीह गांव निवासी प्रशांत दीप से हुई थी।

Bihar News: Called her husband and said - can't bear it anymore, after that the female soldier hanged herself

आसपास के लोगों ने बताया कि नीतू की शादी धोखा देकर हुई थी। लड़के वालों ने बताया था कि प्रशांत इंजीनियर है, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले कपड़ा सिलने का काम करता था। बाद में कुछ समय तक उसने सब्जी भी बेचा था। इन्हीं बातों को लेकर नीतू काफी मानसिक तनाव में रहती थी। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Bihar News: Called her husband and said - can't bear it anymore, after that the female soldier hanged herself

नीतू अपने मां पिता की इकलौती बेटी थी। उसके दो भाई हैं। एक भाई आरपीएफ में भी है। दोनों भाई-बहन की साथ में ही बहाली हुई थी। दस दिन पूर्व दो मई को उसके भाई की शादी हुई थी। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए नीतू अवकाश लेकर घर आई थी।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस ड्यूटी लौट गई थी। स्वजनों ने उसे पति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि वह सभी स्वजनों की काफी प्यारी थी और दोनों भाई उसे काफी मानते थे।