Bihar News: शराब धंधेबाज का पता पूछती रह गई पुलिस, स्वामी भक्त तोते ने नहीं खोली जुबान

 
Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue
Whatsapp Channel Join Now
बिहार के गया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस एक तोते से शराब धंधेबाज मालिक का पता पूछ रही है। पुलिस के बार-बार पूछने पर भी तोते ने अपना मुंह नहीं खोला और बस एक ही बात की रट लगाता रहा।

Bihar News: कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस मुंह से गोली चलाने की आवाज निकाल कर एनकाउंटर करने में जुटी थी, तो वहीं अब बिहार पुलिस तोते से शराब धंधेबाजों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस तोते से बात कर शराब धंधेबाज और शराब बनाने के तरीके की जानकारी जुटाने में लगे है।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

यह अनोखा मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का है। हालांकि, तोता अपने स्वामी का भक्त निकला और उसने बिहार पुलिस को अपने मालिक के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इससे निराश होकर पुलिस की टीम बैरंग लौट गई।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

तोते से शराब धंधेबाज का पता पूछती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि दारोगा कन्हैया कुमार अपने दलबल के साथ एक गांव में छापा मारने गए थे। पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही शराब धंधेबाज और उसके परिवार के सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो उसे वहां कोई इंसान तो नहीं, लेकिन पिंजरे में कैद एक तोता मिला। तोते ने घर में बाहरी व्यक्ति को आते देखा तो वह जोर-जोर से आवाज निकालने लगा। इस पर पुलिस का ध्यान उसकी ओर गया। टीम को लीड कर रहे दरोगा को लगा कि शायद यह तोता शराब धंधेबाज की कुछ अहम जानकारी दे पाए। यही सोच कर वह तोते से सच्चाई जानने में जुट गए और शराब धंधेबाज का पता पूछने लगे।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

हालांकि, पुलिस अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि तोता अपने मालिक का सच्चा भक्त निकला। वह अपने मालिक और घरवालों की आवाज अच्छे से पहचानता था। पुलिस द्वारा कुछ भी पूछने पर उसका एक ही जवाब होता- कटोरे-कटोरे। वीडियो में हम देख सकते हैं कि गुरुआ पुलिस तोते से पूछती है कि शराब धंधेबाज अमृत मल्लाह कहां गया। तोता कहता है- कटोरे-कटोरे। पुलिस बार-बार पूछती रही, पर तोते की ओर से कोई दूसरा जवाब नहीं मिला।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

दो-चार बार एक ही बात रटने के बाद तोते ने चुप्पी साध ली और अपनी गर्दन झुका कर शांत हो गया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने फिर दूसरा सवाल पूछा कि अच्छा मिठु तो अमृत मल्लाह कटोरे में शराब बनाता है। इस पर भी तोता कुछ विशेष नहीं बोला। वह सिर्फ कटोरे-कटोरे ही बोलता रहा।

Bihar News: Police kept asking the address of liquor baron, Swami devotee parrot did not open his tongue

इधर, दारोगा कन्हैया कुमार का कहना है कि यह एक कोशिश थी कि शायद कुछ जानकारी मिल जाए। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो सका। तोता शायद अपने मालिक व उसके परिवार के लोगों की आवाज पहचानता है, जिसकी वजह से उसने कोई जानकारी नहीं दी।