Bihar News: इस SDM की काली कमाई देख फटी आंखें, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

 
Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine
Whatsapp Channel Join Now
Mohaniya SDM मोहनिया एसडीएम के तीन ठिकानों पर विजलेंस टीम ने छापा मारा। अब तक की कार्रवाई में एसडीएम के पास डेढ़ करोड़ का मकान बैंक में 25 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा अफसर ने बेटी-पत्नी के नाम पर लाखों की पॉलिसी ले रखी है।

Bihar News: बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने गुरुवार को कैमूर जिला में मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई में विशेष निगरानी को एसडीएम के डेढ़ करोड़ के मकान, 25 लाख रुपये बैंक और एलआइसी में 25 लाख के निवेश का पता चला है।

सत्येंद्र प्रसाद के ठिकाने से 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किए गए हैं। अब तक की कार्रवाई में एसडीएम की वैध कमाई से डेढ़ सौ गुणा ज्यादा अवैध संपत्ति अर्जन के प्रमाण मिले हैं।

Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine

एसवीयू ने सत्येंद्र प्रसाद के विरुद्ध गैरकानूनी और नाजायज तरीके से 84.25 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर कोर्ट से छापा मारने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पटना, मोहनिया और बेतिया में इनके ठिकानों पर एक साथ धावा बोला गया।

पटना में जयप्रकाश नगर स्थित प्रभु पैलेस में छापेमारी की कार्रवाई की गई। एसवीयू के अनुसार सत्येंद्र प्रसाद का पटना में प्रभु पैलेस में एक फ्लैट है। इसके अलावा दो अन्य पूर्ण रूप से सुसज्जित फ्लैट हैं। इनकी अनुमानित लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।

Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine

इसके अलावा, सत्येंद्र ने अपनी पत्नी के नाम से कई बैंक में खाते खोल रखे हैं। एलआइसी और एचडीएफसी बैंक में इन्होंने 25 लाख रुपये का निवेश किया है। पत्नी का सिकंदराबाद में भी बैंक खाता और संपत्ति होने के प्रमाण मिले हैं। एसवीयू इसकी भी जांच कराएगी।

मोहनियां अनुमंडल के एसडीएम पद पर दूसरी बार दाग लगा है। इसके पूर्व यहां के एसडीएम रहे जितेंद्र गुप्ता के यहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इस बार की छापेमारी में विजिलेंस को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी।

Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine

विजिलेंस ने सत्येंद्र प्रसाद के निजी मोबाइल जब्त किए हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप, आईपैड वगैरह भी जब्त किए गए हैं, जिनका भी सत्यापन कराया जाएगा। विशेष निगरानी ने दावा किया कि प्राथमिकी में दर्ज राशि से करीब 150 प्रतिशत धनार्जन का मामला बनता है।

Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine

सत्येंद्र प्रसाद विशेष निगरानी इकाई ने सत्येंद्र प्रसाद के सरकारी ठिकाने से एक अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद की है। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये हैं। बता दें कि एसडीएम सत्येंद्र महज 10 साल पहले शासकीय सेवा में आए हैं। आरोप है कि विभिन्न पदों पर रहते हुए यह संपत्ति अर्जित की है।

Bihar News: Seeing the black earnings of this SDM, eyes got teary, had to order note counting machine

सत्येंद्र प्रसाद ने 2019-20 में एक मुश्त 15 लाख रुपये देकर पुत्री के नाम पर एलआइसी पॉलिसी ली थी। छापामारी के दौरान इनके ठिकाने से 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। बिहार के अलावा अन्य प्रदेश में भी इनकी संपत्ति होने की एसवीयू ने संभावना जताई है।