Bihar: पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिखाई गयी पोर्न फिल्म, जीआरपी में दर्ज कराई गयी शिकायत

 
Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP
Whatsapp Channel Join Now
जीआरपी द्वारा कार्रवाई करने में देरी के बाद आरपीएफ ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और एजेंसी संचालकों से कहा कि वे महिलाओं और बच्चों सहित लोगों के सामने अश्लील क्लिप का प्रसारण बंद करें।

Bihar: बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन मिनट के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एडल्ट फिल्म चलाए जाने से सैकड़ों लोग शरमा गए। सरेआम स्क्रीन पर ये फिल्म जैसे चलने लगी तभी यात्रियों ने बिना समय गंवाए और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पास शिकायत दर्ज कराई।

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

जीआरपी द्वारा कार्रवाई करने में देरी के बाद आरपीएफ ने स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और एजेंसी संचालकों से कहा कि वे महिलाओं और बच्चों सहित लोगों के सामने अश्लील क्लिप का प्रसारण बंद करें।

बाद में रेलवे अधिकारी भी हरकत में आए और दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है।

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

सूत्रों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए एजेंसी को दिया गया अनुबंध समाप्त कर दिया है। रेल विभाग मामले की अलग से जांच करा रहा है। इस बीच, कुछ अधिकारियों ने इस तथ्य पर सवाल उठाया है कि वीडियो विशेष रूप से प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर चलाया गया था। 

सड़क हादसे में मां-मौसी की मौत, पिता गंभीर, छह माह की बच्ची बची

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

बगहा (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण के बगहा में सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सबसे हैरानी की बात ये रही कि इस हादसे में बाइक पर बैठी एक छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गई। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

घटना नगर थाना क्षेत्र के चखनी मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि धनहा थाना के बांसी कठार टोला धवहिया गांव निवासी सलाहुद्दीन अंसारी सोमवार की सुबह अपनी पत्नी 25 वर्षीय गुलाबसा खातून व 19 वर्षीय साली कुलसुम खातून को बाइक से लेकर लौरिया से लौट रहे थे।

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

गुलाबसा खातून की गोद में उनकी छह माह की बच्ची भी थे। सभी नगर थाना क्षेत्र से चखनी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि बगहा की ओर से तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतना भंयकर था कि बाइक पर पीछे बैठी गुलाबसा खातून व कुलसुम खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, सलाहुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। गुलाबसा खातून के गोद में छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गई।

Bihar: Porn film shown to passengers at Patna railway station, complaint filed in GRP

बच्ची को एक खरोच तक नहीं आई, जिसे देख हर कोई दंग है। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर आई और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।