Bisalpur Dam: प्रदेश में मानसून मेहरबान, बीसलपुर बांध छलकने को तैयार

 
Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow
Whatsapp Channel Join Now
राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। ऐसे में बीसलपुर बांध भी छलकने की तैयारी में है। बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। ऐसे में बीसलपुर बांध भी छलकने की तैयारी में है। बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

इस दौरान कई कुछ जिलों में अतिभारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। राजधानी की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर आई है। बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

बांध में सहायक नदी बनास से पानी की आवक शुरू हो गई है और बांध जल्द ही छलकने वाला है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इस बार बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है। सुबह डेम का जलस्तर 313.45 आरएल मीटर हो गया। वहीं त्रिवेणी में जल बहाव 2.80 मीटर पर है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी बांध का जलस्तर 313.45 आरएल मीटर हो चुका है। फिलहाल मानसून प्रदेश में सक्रिय है और आगामी दिनों में प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

ऐसे में बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने और जुलाई के अंतिम या अगस्त माह के पहले सप्ताह तक बांध ओवरफ्लो होने की संभावना है। फिलहाल बांध छलकने से अभी महज 2.05 मीटर दूर है। लेकिन मौजूद पानी की मात्रा से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिले को आगामी दो साल जलापूर्ति संभव है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

बारां, धौलपुर में भारी बारिश व अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Bisalpur Dam: Monsoon is kind in the state, Bisalpur dam ready to overflow

अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।