BJP MP Karan Bhushan Singh: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पटाखे फोड़ने पर जिलाधिकारी ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
BJP MP Karan Bhushan Singh: बहुचर्चित कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के काफिले में पटाखे का वीडियो सामने आया है। वीडियो करणभूषण सिंह की फेसबुक वॉल पर रील के रूप में भी वायरल किया गया।
काफिला शनिवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज, तरबगंज होते हुए बेलसर (रगड़गंज) बाजार पहुंचा। जगह-जगह स्वागत समारोह का कार्यक्रम जारी था। इसी बीच रगड़गंज बाजार में सिलसिलेवार फायरिंग सरीखे पटाखे दागे गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज से प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसमें हथियार से फायरिंग न करके पटाखों की बात सामने आई है।
भीड़-भाड़ में पटाखे फोड़ना भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और पुलिस के उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जानकारी दी है कि हवाई पटाखे फोड़े गये हैं। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है, केवल पटाखे फोड़े गये हैं।
करण भूषण, सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। शुक्रवार को उन्होंने दलबल के साथ नामांकन किया था। शनिवार को विश्नोहरपुर से सुबह काफिला निकला और जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम चल रहा है। इसी बीच वायरल वीडियो सामने आया।
इतना ही नहीं पार्टी प्रत्याशी के फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर बाकायदा इसका वीडियो भी जारी किया गया। नवाबगंज पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह वीडियो बनाने वाले समर्थक को रोकते नजर आ रहे हैं। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है।
वहीं नामांकन से पहले शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके पक्ष में जनसभा का आयोजन किया। शनिवार सुबह कैसरगंज सांसद के बेटे व भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह ने गाड़ियों का काफिला निकाला तो रोड पूरी तरह से जाम हो गई। इस दौरान लोग घंटों तक परेशान रहे हैं। काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।