Chandauli Crime News: अवैध सम्बन्ध में बाधक बनी किशोरी का गला घोंटकर आरोपियों ने कर दिया हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 
Chandauli Crime News
Whatsapp Channel Join Now
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि किशोरी ने कई बार दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए देखा था। साथ ही उसने कहा था कि वह पिता को सब बता देगी।

Chandauli Crime News: यूपी के चंदौली स्थित विनायकपुर गांव में 12 साल किशोरी की हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि उसकी ही बड़ी मां के कहने पर उसके प्रेमी ने की थी। बड़ी मां 17 जून को बच्ची को नाच दिखाने के लिए ले गए। वहीं पानी पीने के दौरान उसके प्रेमी ने उसे खींच लिया।

फिर दोनो ने उसे निर्वस्त्र किया और प्रेमी किशोरी के सीने पर चढ़कर उसके लैगीज से गला कसकर उसकी निर्मम हत्या की थी। किशोरी का बस इतना गुनाह था कि उसने दोनों को अवैध संबंध बनाते देख लिया था। दोनों को डर था कि वह यह बात सबको बता देगी।

पुलिस ने को हत्या के आरोपी किशोरी की बड़ी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव ने मंगलवार को नौगढ़ थाने में इसका खुलासा किया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में बीते 17 जून को एक शादी समारोह के दौरान बड़ी मां रीना देवी किशोरी को नाच दिखाने ले गई थी।

इस दौरान जब किशोरी रात में पानी पीने गई तो राजनाथ उसे खींच कर ले गया और किशोरी की बड़ी मां के सहयोग से उसको निर्वस्त्र कर लैगीज से उसका गला कसकर दबा दिया और शव को घटना स्थल से 500 मीटर दूर छिपा दिया।  

पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में किशोरी की गला घोटकर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि मृतका की बड़ी मां के प्रेम संबंधों के बारे में किशोरी जानती थी।

दोनों को डर था कि वह इसे परिवार वालों को बता देगी। पुलिस की छानबीन आगे बढ़ी तो, हिरासत में लेने के बाद राजनाथ रोते हुए बताया कि किशोरी को पानी के टैंकर के पीछे से खींचकर ले गया, जहां उसने किशोरी के छाती पर चढ़कर गला घोंट दिया।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि किशोरी ने कई बार दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए देखा था। साथ ही उसने कहा था कि वह पिता को सब बता देगी। हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे डर था कि किशोरी अपने पिता को अवैध संबंधों के बारे में ना बता दें।

इसलिए उसने किशोरी को गला दबाकर मार दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के निगरानी में 90 दिनों में मामले की जांच के बाद किशोरी की बड़ी मां रीना देवी और उसके प्रेमी राजनाथ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया हैं।

Chandauli Crime News

Chandauli Crime News

Chandauli Crime News

Chandauli Crime News