Chhattisgarh News: सबसे बड़े नक्सली हमले का पर्दाफास, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ट्रैक्टर भरकर मिला विस्फोटक, 10 गिरफ्तार

 
Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested
Whatsapp Channel Join Now
गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि ये सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। इसका उपयोग किसी हमले के लिए किया जाना था। भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ट्रैक्टर भरकर विस्फोटक बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक भरकर बड़े माओवादी लीडरों के पास ले जाया जा रहा था।

यह भी सामने आया है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ या फिर तेलंगाना में हमले के लिए होना था। यह इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी थी। पकड़े गए नक्सलियों में पांच बीजापुर के रहने वाले हैं। बॉर्डर इलाके में कार्रवाई तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने की है। 

Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested

दुमुगुडेम मंडल में सर्चिंग अभियान चलाकर पकड़ा - तेलंगाना पुलिस की ओर से बताया गया कि, सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने पर मौजूद हैं।

Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested

इसके आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम पुलिस और CRPF की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाई। इसके बाद जवानों ने इलाके के गांवों और उससे लगे जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इसमें गांव के ही नजदीक 10 संदिग्धों को पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। 

Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested

500 डेटोनेटर, 90 बंडल कार्डेक्स वायर बरामद - पुलिस ने बताया कि बरामद सामान में एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो वाहन समेत दो बाइक शामिल है। इन वाहनों की तलाशी लेने पर एक ट्रैक्टर भरकर विस्फोटक मिला है।

इसमें करीब 90 बंडल कार्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला की इनमें से पांच आरोपी नक्सली तेलंगाना और पांच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके के रहने वाले हैं। सभी आरोपी पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे। 

Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested

पूछताछ में और भी हुए खुलासे - गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि ये सारा बारूद बड़े माओवादी लीडरों ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। इसका उपयोग किसी हमले के लिए किया जाना था।

भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, माओवादी ये विस्फोटक सामान कहां से लेकर आ रहे थे पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। असफरों ने कहा कि, जल्द ही माओवादियों के इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा। 

Chhattisgarh News: Biggest Naxalite attack busted, tractor filled with explosives found on Chhattisgarh-Telangana border, 10 arrested

गिरफ्तार नक्सलियों में सममैया (36) निवासी- वारंगल, अरेपल्ली श्रीकांत (23) निवासी- वारंगल, मेकाला राजू (36) निवासी- वारंगल, रमेश कुम (28) निवासी- वारंगल, सल्लापल्ली (25), निवासी- वारंगल, मुचाकी रमेश (32) निवासी- बीजापुर, सुरेश (25) निवासी- बीजापुर, बाडसे लालू (22) निवासी- बीजापुर, सोडी महेश (20) निवासी- बीजापुर, मडवी चेतु (21) निवासी- बीजापुर शामिल हैं।