Choudhary Charan Singh: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

Choudhary Charan Singh: राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि वाराणसी के संत रविदास घाट पर राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव गणेश शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि चौधरी साहब भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति के वो स्तंभ हैं जिनके नाम काम और दर्शन को नमन और आचमन करने मात्र से संघर्ष और शुचिता की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए रालोद प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चौधरी साहब का जीवन आज के राजनीतिज्ञों के लिए मुक्कमल पाठ है। किसान मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र ने कहा कि किसानों के लिए दूरदृष्टि रखने वाला चौधरी साहब के बाद दूसरा कोई नेता देश में पैदा नहीं हुआ।
कार्यक्रम में खुला आसमान संस्था के बच्चों को किताबें और मिठाइयां बाटी गईं। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष हृदयानंद यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुला आसमान की संस्थापिका रोली सिंह ने किया। इस अवसर पर रालोद चितरंजन सिंह, जिला सचिव राजेंद्र यादव, विशाल मिश्र, शिक्षा प्रकोष्ठ रालोद के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी समेत सैकड़ों बच्चों ने चौधरी जी को पुष्पांजलि अर्पित किया।
उक्त आशय की जानकारी रालोद के जिलाध्यक्ष हृदयानंद यादव ने दिया।