CM Yogi: अतीक के कब्जे वाली जमीन पर CM योगी की खरी-खरी, कहा - '2017 से पहले सरकारी जमीनों पर रहता था माफियाओं का कब्जा'

 
CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'
Whatsapp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। यहां उन्होंने कहा कि पहले सरकारी जमीनों पर माफियाओं का कब्जा रहा करता था आज यहां गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। बताते चलें कि इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं।

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराने के बाद अपने अंदाज में विरोधियों को आड़े हाथों लिया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 76 परिवारों को आवास विरतरण का पवित्र कार्य आज प्रयागराज की धरती पर हो रहा है। 

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

उस वक्त की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी। बताते चलें कि इस योजना के लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।  

माफिया अतीक से मुक्त भूमि पर बने आवासों का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपी चाबी

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। शुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया।

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार माफियाओं के साथ खड़ी थी वर्तमान भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। सरकार ने गरीबों को आवास देकर उनके जीवन में सुधार लाने का प्रयास किया है और यह अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पीडीए को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जिलों में जमीन माफिया से खाली कराकर प्रयागराज की तरह गरीबों के आवास बनवाए जाएंगे। साथ ही पत्रकारों, अधिवक्ताओं और चिकित्सकों के लिए आवास बनाए जाएं। 

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार 76 फ्लैट के लाभार्थियों को फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरी की जा चुकी थी। इसके बाद से लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबी मिलने का इंतजार था।

CM Yogi: CM Yogi lashed out at the land occupied by Atiq, said - 'Before 2017, mafias used to live on government land'

पीडीए के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी चाबी वितरण का कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी में थे। शुक्रवार को सीएम योगी हाथों से आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।