Congress: कांग्रेस ने वाराणसी के मो. आदिल को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

 
Congress: Congress's Mo. of Varanasi. Adil was made the state president
Whatsapp Channel Join Now

Congress: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस पूर्वी आउट रिच विभाग ने वाराणसी के मो० आदिल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वरिष्ठ काँग्रेस नेता व केरल के दो बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. ओमेन चेन्डी जी के पुत्र युवा काँग्रेस आउट रिच विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता चेन्डी ओमेन द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी वरिष्ठ छात्रसंघ नेता मो. आदिल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है।

Congress: Congress's Mo. of Varanasi. Adil was made the state president

यह नियुक्ति विशेष रूप से काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू की स्वीकृति पर की गई। जिससे सभी जिलों में युवाओं और छात्र नेताओं में खुशी की लहर है।

Congress: Congress's Mo. of Varanasi. Adil was made the state president

वही मो. आदिल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं को कांग्रेस में जोड़कर सभी पदो पर नियुक्ति की जाएगी जिससे एक मजबूत संगठन का निर्माण कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा सके। नियुक्ति के बाद काँग्रेस के सभी जिलों के वरिष्ठ नेताओं और साथियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Congress: Congress's Mo. of Varanasi. Adil was made the state president