Congress Protest: अजय राय पर लगा मुकदमा नहीं हटा तो सड़क से सदन तक कांग्रेस करेगी आंदोलन

 
Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.
Whatsapp Channel Join Now
 गणेश प्रतिमा विसर्जन की अनुमति गंगा में विसर्जन की नहीं मिलने पर विरोध स्वरुप प्रतिकार यात्रा निकाली गई थी। इसमें सभी दल के नेता और साधू-संत मौजूद थे। इसके मुकदमें में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अब फंस गए हैं।

Congress Protest: कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अन्याय प्रतिकार यात्रा के मुकदमें से अजय राय का नाम न हटाए जाने के विरोध में राज्यपाल के नाम एक पत्रक एसीएम फोर्थ को सौंपा है।

महानगर ध्यक्ष के अनुसार कोर्ट ने हाल ही में अन्याय प्रतिकार यात्रा में नामजद 82 में से 81 का नाम मुकदमे से हटा दिया है। सिर्फ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का नाम शासन ने नहीं हटाया है और पुराने मुकदमें का हवाला दिया है।

इसके विरोध में कांग्रेस ने आज जिला मुख्यालय प्रदर्शन कर अजय राय का नाम हटाने की मांग की है। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि अन्याय प्रतिकार यात्रा में पूरे शहर के बुद्धिजीवी और साधू-संत शामिल हुए थे।

ऐसे में सिर्फ उन लोगों एक नाम मुक़दमे से हटाने और अजय राय का नाम रहने देना गन्दी राजनीति की तरफ इशारा करता है। हमें आज पत्रक देकर राज्यपाल से इस सम्बन्ध में संज्ञान लेने और मुकदमें से नाम हटाने की मांग की है।

राघवेंद्र चौबे ने वहीं इस दौरान कहा कि यदि हम सबकी मांग नहीं मानी गई तो जिस तरह साल 20215 में अजय राय के एनएसए में जेल भेजे जाने के बाद कांग्रेस सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही थी वैसे ही अब भी करेगी।

वहीं जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि अन्याय प्रतिकार यात्रा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आह्वान पर हुई थी। इसमें सभी साधु संत स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, सतुआ बाबा आदि संतों के साथ ही साथ आम व्यक्ति भी शामिल था। गोदौलिया चौराहे पर बावला हुआ।

उसके बाद कई लोगों का नाम मुकदमें में दर्ज हुआ और कुल 82 लोग नामजद हुए जिसमे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, सतुआ बाबा भी शामिल है। वहीं अब शासन ने साजिशन 81 लोगोने क मुकदमे से नाम हटाकर सिर्फ अजय राय जी का नाम छोड़ा है जो कि एक साजिश है।

Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.

Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.

Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.

Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.

Congress Protest: If the case against Ajay Rai is not removed, Congress will protest from the streets to the House.