Coronavirus In UP: यूपी में बढ़े चार गुना कोरोना रोगी, 304 एक्टिव केस, मिले 24 घंटे में 74 नए मरीज

 
Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours
Whatsapp Channel Join Now
यूपी में कोरोना संक्रमण एक बार फ‍िर अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में 74 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 304 हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने और मास्क लगाने के भी न‍िर्देश द‍िए हैं।

Coronavirus In UP: लखनऊ। राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 74 नए रोगी सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में चार से कम रोगी मिले हैं। बीते 11 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस 74 से बढ़कर 304 हो गए हैं। यानी संक्रमितों की संख्या में चार गुणा बढ़ोतरी हुई है।

Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours

बीते 24 घंटे में 28,576 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस समय सबसे ज्यादा 57 एक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। वहीं गाजियाबाद में 55, लखीमपुर में 44, लखनऊ में 27 और बिजनौर में 12 एक्टिव केस हैं। मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से सक्रिय किए जा रहे हैं।

Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours

मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था पहले से है। जरूरत के अनुसार कोरोना जांच में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश में एक दिन में करीब दो लाख लोगों की आरटीपीसीआर जांच करने की व्यवस्था प्रयोगशालाओं में है। वहीं सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) बनाई जा रही हैं। गंभीर रोगियों व बुजुर्गों को सलाह दी गई है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।

Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours

मास्क लगाएं व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। 11 व 12 अप्रैल को प्रदेश भर में तैयारियों को परखने के लिए माकड्रिल की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह का कहना है कि सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। 

कोरोना से बचाव के लिए वाराणसी में बनेंगे 176 बेड के डेडीकेटेड वार्ड

Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours

कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना का डेडीकेटेड वार्ड बनाने का आदेश दिया। इसमें शासन के निर्देशानुसार जिले के अस्पतालों में बुधवार तक 176 बेड रिजर्व कर देने को कहा।

साथ ही संबंधित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा, सर्दी-खांसी, जुकाम-बुखार के मरीज विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह पर ही दवा लें। जिले में इस समय कोरोना के सात केस एक्टिव हैं।

Coronavirus In UP: Corona patients increased four times in UP, 304 active cases, 74 new patients found in 24 hours

बेड आरक्षित करने के साथ सरकारी अस्पतालों में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। सर्दी, जुकाम के मरीजों को डेटा अलग से बनाने को डाक्टरों को कहा गया है। नोडल अधिकारी के तौर एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया को यह जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चिकित्सालयों के प्रभारियों को गाइडलाइन जारी की गई।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण की समीक्षा की गई। इसमें 35 लाख 23 हजार 581 प्रथम डोज के सापेक्ष सतर्कता डोज महज आठ लाख 99 हजार 536 को लगी है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए विभाग जागरूक कर रहा है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि 15-20 दिन में वैक्सीन आ जाएगी।

इन अस्पतालों में इतने बेड रिजर्व l तीन जिलास्तरीय चिकित्सालय में 10-10 बेड की व्यवस्था l 14 सीएचसी में पांच-पांच बेड की व्यवस्था l 38 पीएचसी पर दो-दो बेड की व्यवस्था l इस तरह कुल 176 बेड की हुई व्यवस्था