Crime: अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किले, सहूलियतें देने वाले जेलकर्मी होंगे बर्खास्त, बंदियों और जेलकर्मियों से हो रही पूछताछ

 
Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel
Whatsapp Channel Join Now
निखत को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अब्बास कुछ पुलिस अधिकारियों, गवाहों, अभियोजन अधिकारियों की हत्या की योजना बना रहा है। वह मुझे बताता है कि किन साक्षियों को पक्षद्रोही होने के लिए धमकाना है।

Crime: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को जेल में सहूलियतें देने और नियम विरुद्घ तरीके से पत्नी से मिलवाने के आरोपित कुछ जेलकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा। जेल मुख्यालय ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है।

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel

इस प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी जेल शैलेंद्र मैत्रेय की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित जेलकर्मियाें की भूमिका को देखते हुए शासन से उनको बर्खास्त करने की संस्तुति की जाएगी। जेल मुख्यालय ये भी पता लगा रहा है कि अब्बास से उसकी पत्नी के अलावा बीते दिनों कौन-कौन मिलने आया था और उनकी मुलाकात का मकसद क्या था।


ध्यान रहे कि शनिवार को चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जिला जेल में छापा मारा था। इस दौरान अब्बास अंसारी अपनी पत्नी के साथ जेलर के बगल वाले कमरे में मिला था। जिसके बाद उसकी पत्नी निखत बानो के खिलाफ अब्बास को जेल से भगाने की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel

साथ ही जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय समेत आठ जेलकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गये थे। अब जेल मुख्यालय इन सभी को बर्खास्त करने की तैयारी में है।

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी बीते कई दिनों से जेल आ रही थी और दोनों कई घंटे साथ में बिताते थे। निलंबित किए गये जेलकर्मी उनकी मदद कर रहे थे। फिलहाल अधिकारी जेल के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं और अन्य जेलकर्मियों और बंदियों के बयान दर्ज किए जा रहे है। 



गवाहों और अफसरों को धमकाने का आरोप

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel


अब्बास की पत्नी और जेलकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि निखत के मोबाइल से अब्बास अपने मुकदमों के गवाहों और अभियोजन के अधिकारियों को धमकाता था। निखत को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि अब्बास कुछ पुलिस अधिकारियों, गवाहों, अभियोजन अधिकारियों की हत्या की योजना बना रहा है।

वह मुझे बताता है कि किन साक्षियों को पक्षद्रोही होने के लिए धमकाना है। जो बात नहीं माने, उसे खत्म करना है। उसने अपने गुर्गों के बारे में भी बताया है जिनके जरिए रंगदारी वसूल की जाती है।

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel



सिपाही जगमोहन का पुराना है कनेक्शन


इस मामले में जिस सिपाही जगमोहन को मुकदमे में नामजद किया गया है, वह मुख्तार के सबसे करीबी शूटर मुन्ना बजरंगी के साथ बागपत जेल में रह चुका है। वहीं चित्रकूट जेल में दो साल पहले हुई गैंगवार के दौरान भी जगमोहन तैनात रह चुका है।

Crime: Abbas Ansari's difficulties increased, jail personnel who provide facilities will be sacked, interrogation of prisoners and jail personnel

इस गैंगवार में पश्चिमी उप्र का माफिया मुकीम काला, मुख्तार का करीबी मेराज अहमद को शातिर अपराधी अंशू दीक्षित ने गोलियों से भून दिया था। बाद में पुलिस ने अंशू दीक्षित को मौके पर ढेर कर दिया था।