Crime: बॉक्स में रखे लाश को लेकर दौड़ती रही धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्री बेखबर

 
Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware
Whatsapp Channel Join Now
धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्‍बे में स्टील के चदरे वाली बॉक्स में रखे शव के बारे में जानकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Crime: धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्री डिब्बे में स्टील के चदरे वाली बॉक्स में रखे शव को लेकर दौड़ती रही और उस कोच पर सवार यात्री भी इससे बेखबर रहे। पटना पहुंचने से पहले किसी यात्री ने जनरल कोच में स्टील के चदरे वाली बॉक्स होने की सूचना दी।

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

ट्रेन के पटना पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और छानबीन शुरू की। बॉक्स खुलते ही उसके अंदर शव पाया गया। शव देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। पटना रेल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। धनबाद आरपीएफ और रेल पुलिस को भी इससे जुड़ी सूचना दे दी गई है।

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

पटना रेल पुलिस की ओर से धनबाद आरपीएफ और जीआरपी को दी गई सूचना में बताया गया है कि स्टील के चदरे का लगभग तीन फीट का बॉक्स है जिसमें एक युवक का शव बरामद किया गया है। मरने वाले की उम्र लगभग 25 साल और कद पांच फीट पांच इंच है। काला शर्ट और उसी रंग का जींस पहने हुए है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। 

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

मृत युवक के गले में रस्सी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंट कर हत्या के बाद शव को बॉक्स में रखकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में रख दिया गया है। हालांकि, रेल पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।

धनबाद-पटना इंटरसिटी धनबाद से सुबह 8:05 पर खुलती है। स्टील के चदरे के बॉक्स में मिला शव इंजन से तीसरे कोच में मिला है। इंजन के बाद तीन कोच जनरल के हैं। जनरल कोच में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इसके बाद भी बॉक्स कहां और कैसे आया, इस बारे में फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी बेखबर है। उनका कहना है कि मामला 13 फरवरी का ही है और इस मामले में पटना जीआरपी अग्रिम कार्रवाई कर रही है। प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा।  

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

12वीं की छात्रा से दरिंदगी, साथी छात्रों ने घर में बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

लखनऊ में 12वीं की छात्रा को उसके घर पर बंधक बनाकर दो दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरे दिन भी दोनों ने दुष्कर्म किया। त्रस्त होकर छात्रा ने परिवारजन को सूचना दी। इसके बाद सोमवार को दोनों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

पीड़िता एक निजी विद्यालय से 12वीं की छात्रा है। दोनों आरोपित भी 12वीं के छात्र है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि छात्रा के घरवालों का आरोप है कि बीती 10 फरवरी को वह घर पर अकेली थी। इस बीच दोनों पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर धमकी दी और पीटा। फिर बंधक बनाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। इस दौरान एक ने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। मुंह खोलने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और चले गए।

Crime: Dhanbad-Patna Intercity Express kept running with the dead body kept in the box, passenger unaware

आरोप है कि अगले दिन दोनों फिर पहुंचे और धमकी देकर दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ गई। शाम को घरवाले पहुंचे तो छात्रा ने उन्हें जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के घरवालों ने थाने में तहरीर दी।