Crime News: दरोगा ने किया यौन शोषण, इंस्पेक्टर देता था धमकी, युवती ने दर्ज कराया केस
Feb 20, 2025, 16:48 IST

Whatsapp Channel
Join Now
फेसबुक से दोस्ती करने के बाद दरोगा के साथ कई बार प्रयागराज, गोरखपुर जिले के होटलों में दरोगा लेकर गया और शारीरिक संबंध बनाया।
Crime News: जौनपुर की युवती ने गोरखपुर में तैनात दरोगा पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज कराया है। दरोगा की तैनाती गोला थाने पर उपनिरीक्षक के पद पर है।
सोनभद्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि फेसबुक से जौनपुर भदखिन गांव के मूल निवासी अभिषेक मिश्रा से पहले दोस्ती हुई।
दोस्ती करने के बाद दरोगा के साथ कई बार प्रयागराज, गोरखपुर जिले के होटलों में दरोगा लेकर गया और शारीरिक संबंध बनाया। बाद में अचानक से खुद को किनारे करने लगा।
प्रयागराज में खुद को तैनात बताते हुए एक इंस्पेक्टर श्याम शुक्ला पर आरोप लगाया कि श्याम ने धमकी देकर अलग संपंर्क खत्म करने का दबाव बनाया। तहरीर के आधार पर गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।