Crime News: चौक पुलिस की मुस्तैदी लाई रंग, चोरी का आरोपी चढ़ा हत्थे

थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्रा व चौकी प्रभारी पियरी अमित कुमार शुक्ला की मेहनत लाई रंग

सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे के अंदर चोरी के समान के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 
Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested
Whatsapp Channel Join Now

Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में थाना चौक की पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से दिनांक 23/02/2023 को हडहा सराय में हुई चोरी के अभियुक्त को सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटो के अंदर ही चिन्हित कर चोरी किये गये रुपये व इयरफोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । 

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम मो. राशिद खान पुत्र कलीम निवासी सीके. 47/4 हड़हा सराय, नया चौक, वाराणसी बताया तथा पकड़े गये अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों पर मुअसं. 160/2018 धारा 380 आईपीसी थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, मुअसं. 190/2018 धारा 379, 411 आईपीसी थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी, मुअसं. 445/2018 धारा 380, 411  आईपीसी थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी, मुअसं. 014/2023 धारा 457, 380 आईपीसी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 23/02/23 को वादी शाकिब अली के तहरीर पर मुअसं. 014/2023 धारा 457, 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी पियरी अमित कुमार षुक्ला को दिया गया था। जिसकी जांच हेतु उक्त कटरे व दुकानों के सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण किया जा रहा था, जिससे अभियुक्त की पहचान राशिद खान नामक व्यक्ति के रूप में हुई।

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

जो पहले हडहा सराय में ही किसी दुकान पर काम करता था व नशे का आदि है। जिसे आज दिनांक 24/02/2023 को मुखबीर की निशानदेही पर हड़हा वीर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

वहीं अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के 5185 रुपए एवं काले रंग का ब्लूटूथ इयरफोन बरामद किया गया है, जिसे कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested


अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र, प्रभारी चौकी पियरी अमित कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक जितेंद्र जायसवाल, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार राय, आरक्षी रजनीश कुमार, आरक्षी शशि कांत सिंह, आरक्षी अंकित कुमार वर्मा शामिल रहे।

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested

Crime News: The promptness of Chowk police paid off, the accused of theft was arrested