Crime: ये कैसी मोहब्बत : लिव इन में रह रही युवती ने साथी का रस्सी से घोंटा गला, ब्लेड से किए वार और लाश में लगा दी आग
Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में होटल कृष्णा वैली के सफाई नायक की हत्या में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या रस्सी से गला घोंटकर किए जाने की बात सामने आई है। यही नहीं गले, सीधे कंधे और ठुड्डी पर सर्जिकल ब्लेड से वार भी किए गए। इसके बाद पहचान मिटाने को उसे जलाने की कोशिश की गई।
मामला जैंत थाना क्षेत्र के जैंत-छटीकरा के मध्य स्थित पेट्रोल पंप के पास का है। यहां बीती 11 फरवरी की सुबह सरसों के खेत में सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज निवासी अशोक मिश्रा के बेटे आशीष (32) का शव पड़ा मिला। शव अधजला और खून से लथपथ था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।
पिता ने बेटे आशीष के संग लिव इन में रह रही युवती रूपा सिंह निवासी छिलौली गांव, थाना-गुरेमा कोठा, सिवान (बिहार) और उसके मंगेतर आकाश कुमार निवासी नौवापाली गांव, सिवान (बिहार) सहित 4-5 होटल कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई।
विवाहित था आशीष, पूरे परिवार की थी जिम्मेदारी
परिजन ने बताया कि आशीष इकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बहन है। पिता के बीमार रहने के कारण पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा उसी पर था। बहन की शादी भी उसे करनी थी। इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। पिता अशोक मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा विवाहित था। उसका विवाह करीब 9 साल पहले हुआ था। आशीष को दो बेटियां, एक बेटा है। उसकी मां व पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
रूपा के संग लिव इन में रह रहा था आशीष
करीब 9 माह पहले आशीष मथुरा आया था। यहां नौकरी कर रहा था। उससे पहले वह लखनऊ में नौकरी कर चुका है। सीओ सदर ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में आकर बिहार निवासी युवती रूपा आशीष के संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। हालांकि बाद में उसकी सगाई आकाश से हो गई। रूपा की शादी होने वाली थी। आशीष की हत्या में युवती और उसका मंगेतर नामजद आरोपी है।
सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात निकलकर आई है। हालांकि उसकी पहचान मिटाने के लिए जलाने की कोशिश की गई, लेकिन चेहरा नहीं जल सका था।
हत्यारोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ही मृतक आशीष की पहचान हुई है। घटना से पहले वह बाइक पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अन्य सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपी भी कैद हुए हैं। हत्यारोपियों की तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।