Dabangg Dulhaniya: वरमाला से पहले कट्टा लहराकर लगाए ठुमके, फिर दूल्हे को पहनाई वरमाला

 
Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom
Whatsapp Channel Join Now
जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात शादी में दुल्हन ने पहले देसी कट्टे के साथ जमकर ठुमका लगाया इसके बाद दूल्हे को वरमाला पहनाई।

Dabangg Dulhaniya: जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात शादी में दुल्हन ने पहले देसी कट्टे के साथ जमकर ठुमका लगाया, इसके बाद दूल्हे को वरमाला पहनाई। लाल जोड़े में सजी दुल्हन की कट्टे के साथ डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।

Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom

दरअसल, पंजवारा थाना क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूर बाराहाट थाना क्षेत्र से शुक्रवार की रात बारात आई थी। जयमाला के लिए आकर्षक रूप से मंच को सजाया गया था। दरवाजा पर बारात पहुंचने के बाद दुल्हन जयमाला के लिए मंच की सीढ़ियां चढ़ने लगी, लेकिन इससे पहले वहां पर लोग खूब डांस कर रहे थे। फिर क्या था दुल्हन ने मंच पर चढ़ने से पहले देसी कट्टे के साथ जमकर ठुमके लगाए।

Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom

दुल्हन के साथ शादी में मौजूद अन्य लोग भी खूब ठुमके लगा रहे थे। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इलाके में दुल्हन का देसी कट्टे के साथ डांस करना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी अनिल साह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

दो नकाबपोशों ने मुखिया प्रत्याशी की जहर पिलाकर की हत्‍या

Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom

नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र स्थित अजीमगंज पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे गोरैया गांव निवासी जालेश्वर कोड़ा की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई। दम तोड़ने से पहले प्रत्याशी ने दो अज्ञात लोगों पर जबरन जहर पिलाए जाने का बयान पुलिस को दिया था। पुलिस ने दो अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom

दरअसल, 2021 में अजीमगंज पंचायत के मुखिया चुने गए परमानंद टूड्डू की हत्या के बाद इस पंचायत में उप चुनाव हो रहा है। 25 मई को यहां मतदान है। पूर्व सरपंच और मुखिया जालेश्वर कोड़ा भी उपचुनाव में मुखिया पद के लिए किस्मत आजमा रहे थे। पत्नी रमिया देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे दो नकाबपोश लोग आए और पति को बुलाकर पहाड़ी क्षेत्र की तरफ गए। घरवालों ने सोचा कि वह खेत पर गए हैं। 

Dabangg Dulhaniya: Before varmala danced by waving katta, then garlanded the groom

काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने जालेश्वर कोड़ा की खोजबीन शुरू की। इस बीच जंगल क्षेत्र में गंभीर हालत में पिता को देखकर पुत्र प्रमोद कोड़ा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

अस्पताल में जालेश्वर कोड़ा ने भाई राजेंद्र कोड़ा और परिवारवालों को बताया कि दोनों लोगों ने जहर पिला दिया। परिवारवालों को बताया की जो लोग उन्हें बुलाकर ले गए थे। उनका पहनावा और वेशभूषा से नक्सलियों जैसा था। जालेश्वर कोड़ा ने दो अज्ञात लोगों पर जबरन जहर दिए जाने का बयान पुलिस को दिया था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। परिवारवालों से भी पूछताछ की गई है।