ईद-उल-अजहा स्पेशल: इसे कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और, जानिये क्या है इस बकरे मे खास
ईद-उल-अजहा स्पेशल: विज्ञान के इस दौर में जहां सारी दुनिया विज्ञान के पीछे भाग रही है ऐसे में कोई अजूबा आपके सामने आ जाये तो इसे आप कुदरत का करिश्मा कहेंगे या कुछ और। ऐसा ही एक वाकया वाराणसी जनपद के बेनियाबाग मे ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर लगे बकरे की मंडी मे देखने को मिली।
जहां आजमगढ़ से आए बकरा व्यापारी पी कुमार के द्वारा एक बरबरा बकरा लाया गया है, जिसकी चर्चा पूरे पूर्वाञ्चल में हो रही है और जिसे देखने के लिए वाराणसी के आस पास के जिलो से भी लोगो का आगमन बना हुआ है। ज्ञात हो कि बकरीद का पर्व 29 जून को मनाया जायेगा। बकरीद के पर्व पर कुर्बानी के लिए देश भर के बकरो की मंडी सज चुकी हैं।
वहीं वाराणसी के बेनियाबाग में बकरा मंडी में आये एक बकरे की चर्चा पूरे पूर्वांचल में है। इस बकरे को कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है और इसे देखने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि बरबरा नस्ल के इस बकरे की खास बात है, कि इसके पीठ के एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है।
बकरे के मालिक ने 6 लाख रुपए रखा दाम- कुर्बानी के खास पर्व पर वाराणसी के बेनियाबाग बकरा मंडी में आजमगढ़ के पी.कुमार बरबरा नस्ल के बकरे को लेकर वाराणसी में बिक्री के लिए पहुंचे हैं। मुहम्मद अल्लाह लिखे इस बकरे को देख हर कोई हैरान है और सभी की चाहत है कि वह इसे खरीदें।
डिमांड को देख पी कुमार ने इस बकरे की क़ीमत 6 लाख रुपए रखी है और अब तक मंडी में इसकी कीमत 4 लाख 21 हजार 786 रुपए लग चुके हैं। 6 लाख रुपए के इस बकरे को मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया और कुर्बानी के लिए ले जाने वालों के लिए इसकी कीमत 6 लाख रुपए रखी है।
वहीं, बकरे के मालिक के ऐलान को सुनकर मुस्लिम समाज के लोग बकरा मालिक की काफी सराहना कर रहे हैं। बकरे के मालिक पी.कुमार ने ऐलान किया है, कि यदि कोई भी इस बकरे को कुर्बानी की जगह पालने के लिए लेगा तो वह इस बकरे को मात्र 4 लाख 21 हजार 786 रुपए में ही दे देंगे।
बकरे के साथ तस्वीर लेने के लिये हो रही है लोगो कि भीड़ - वहीं इस बकरे के साथ फोटो खींचने के लिए मंडी में आने वाले लोगो की भारी भीड़ भी हो रही है। बकरा मंडी के संचालकों व मोहम्म्द इमरान उर्फ सोनू की बातों पर यकीन करे तो इस बार सबसे महंगा बकरा यही है। इससे पहले सबसे ज्यादा 80 हजार रुपए कीमत के बकरे की बिक्री हो चुकी है। ऐसे में यह बकरा वाराणसी के बकरा मंडी का सबसे महंगा बकरा है।
- भुवनेश्वरी मलिक