ईद-उल-अजहा स्पेशल: इसे कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और, जानिये क्या है इस बकरे मे खास

जिसकी कीमत 6 लाख की जगह लगी 4 लाख 21 हजार 786 रुपये

 
Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat
Whatsapp Channel Join Now

ईद-उल-अजहा स्पेशल: विज्ञान के इस दौर में जहां सारी दुनिया विज्ञान के पीछे भाग रही है ऐसे में कोई अजूबा आपके सामने आ जाये तो इसे आप कुदरत का करिश्मा कहेंगे या कुछ और।  ऐसा ही एक वाकया वाराणसी जनपद के बेनियाबाग मे ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर लगे बकरे की मंडी मे देखने को मिली।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

जहां आजमगढ़ से आए बकरा व्यापारी पी कुमार के द्वारा एक बरबरा बकरा लाया गया है, जिसकी चर्चा पूरे पूर्वाञ्चल में हो रही है और जिसे देखने के लिए वाराणसी के आस पास के जिलो से भी लोगो का आगमन बना हुआ है। ज्ञात हो कि बकरीद का पर्व 29 जून को मनाया जायेगा। बकरीद के पर्व पर कुर्बानी के लिए देश भर के बकरो की मंडी सज चुकी हैं।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

वहीं वाराणसी के बेनियाबाग में बकरा मंडी में आये एक बकरे की चर्चा पूरे पूर्वांचल में है। इस बकरे को कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है और इसे देखने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि बरबरा नस्ल के इस बकरे की खास बात है, कि इसके पीठ के एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ है। 

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

बकरे के मालिक ने 6 लाख रुपए रखा दाम- कुर्बानी के खास पर्व पर वाराणसी के बेनियाबाग बकरा मंडी में आजमगढ़ के पी.कुमार बरबरा नस्ल के बकरे को लेकर वाराणसी में बिक्री के लिए पहुंचे हैं। मुहम्मद अल्लाह लिखे इस बकरे को देख हर कोई हैरान है और सभी की चाहत है कि वह इसे खरीदें।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

डिमांड को देख पी कुमार ने इस बकरे की क़ीमत 6 लाख रुपए रखी है और अब तक मंडी में इसकी कीमत 4 लाख 21 हजार 786 रुपए लग चुके हैं। 6 लाख रुपए के इस बकरे को मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया और कुर्बानी के लिए ले जाने वालों के लिए इसकी कीमत 6 लाख रुपए रखी है।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

वहीं, बकरे के मालिक के ऐलान को सुनकर मुस्लिम समाज के लोग बकरा मालिक की काफी सराहना कर रहे हैं। बकरे के मालिक पी.कुमार ने ऐलान किया है, कि यदि कोई भी इस बकरे को कुर्बानी की जगह पालने के लिए लेगा तो वह इस बकरे को मात्र 4 लाख 21 हजार 786 रुपए में ही दे देंगे।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

बकरे के साथ तस्वीर लेने के लिये हो रही है लोगो कि भीड़ - वहीं इस बकरे के साथ फोटो खींचने के लिए मंडी में आने वाले लोगो की भारी भीड़ भी हो रही है। बकरा मंडी के संचालकों व मोहम्म्द इमरान उर्फ सोनू की बातों पर यकीन करे तो इस बार सबसे महंगा बकरा यही है। इससे पहले सबसे ज्यादा 80 हजार रुपए कीमत के बकरे की बिक्री हो चुकी है। ऐसे में यह बकरा वाराणसी के बकरा मंडी का सबसे महंगा बकरा है।

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

- भुवनेश्वरी मलिक 

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat

Eid-ul-Azha Special: Call it the charisma of nature or something else, know what is special about this goat