Embarrassing:सरकारी छात्रावास की टंकी पर लगाया पोस्टर; लिखा- अनुसूचित जाति की छात्राएं पूछकर ही लें पानी

 
Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking
Whatsapp Channel Join Now
शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति की छात्राओं के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरकारी छात्रावास में उच्च जाति की छात्राओं ने टंकी पर पोस्टर लगा दिया, जिसमें लिखा है कि अनुसूचित जाति की छात्राएं पूछकर भी पानी लें। 

Embarrassing: शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने उच्च जाति की छात्राओं पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके साथ पानी पीने पर रोक-टोक की जा रही है।

Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking

उच्च जाति की छात्राओं ने पानी की टंकी पर पोस्टर चस्पा कर दिया है, जिस पर लिखा है कि अनुसूचित जाति की छात्राएं पूछकर ही पानी लें। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएस कॉलेज के पास ही अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास है।

Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking

इस छात्रावास में सभी वर्गों की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं रहती हैं। छात्रावास रहने वाली अनुसूचित जाति की छात्राओं ने सोमवार को चौक कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सामान्य और ओबीसी जाति की लड़कियां उन्हें परेशान कर रही हैं। उनकी जाति के साथ ही को लेकर टिप्पणी करती हैं। उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर की तस्वीर तक का अपमान किया।

Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking

तहरीर मिलने पर पुलिस ने की जांच - उन्होंने बताया कि उच्च जाति की छात्राओं ने पानी की टंकी पर पोस्टर चस्पा कर दिया, जिस पर लिखा है कि पानी उनसे पूछकर लें। तहरीर मिलने के बाद मंगलवार को चौक कोतवाली इंस्पेक्टर केबी सिंह ने छात्रावास में जाकर जांच की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में उन्होंने छात्राओं से बात की लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking

वहीं भीम आर्मी के मंडल संगठन सचिव सोनू रावत ने बताया कि छात्राओं ने उन्हें लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था। छात्राओं के बयान भी उन्होंने लिए थे। छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। सीडीओ एसबी सिंह का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला हमारी जानकारी में नहीं है। शिकायत आने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 

Embarrassing: Poster put on the tank of government hostel; Wrote- Scheduled caste girl students should take water only after asking

उप प्राचार्य ने यह कहा - एसएस कॉलेज के उप प्राचार्य अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हॉस्टल से कॉलेज का कोई संबंध नहीं है। उसका संचालन समाज कल्याण करता है। यह सिर्फ कॉलेज की जमीन पर बना है। छात्राओं को कॉलेज से नहीं, बल्कि अफसरों से शिकायत है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि मामले की हमें जानकारी नहीं है। चौक इंस्पेक्टर ने भी ऐसी कोई तहरीर आने के बारे में नहीं बताया है।