G-20 In Varanasi: जी-20 कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने की बैठक

 
G-20 In Varanasi: Officials meeting under G-20 program
Whatsapp Channel Join Now

G-20 In Varanasi: वाराणसी जनपद के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा कैम्प कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय/वरूणा जोन) अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं प्रोटोकाल) प्रबल प्रताप सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

G-20 In Varanasi:

गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट वाराणसी में इस माह में प्रस्तावित दो जी-20 कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकाल एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

G-20 In Varanasi: