Ganesh Utsav In Varanasi: काशी में विराजे लालबाग के राजा, लगे जयकारे
Ganesh Utsav In Varanasi: वाराणसी। जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार में स्थित शेर वाली कोठी में मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा श्री गणेश की प्रतिमूर्ति की स्थापना गणेश उत्सव के अवसर पर की गई। जिसमें श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आनंदराव सूर्यवंशी और उनकी टीम ने मराठा परंपरा के अनुसार श्री गणेश का विधिवत पूजा-अर्चना किया।
पूजन कार्यक्रम को विद्वान कर्मकाण्डी ब्राम्हण नरहरी खुण्टे महाराज द्वारा सम्पन्न कराया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद अवनीश यादव और शेर वाली कोठी के अध्यक्ष सची कुमार शाह ने भगवान श्री गणेश के पट खोलकर समिति के 16वें श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ किया।
वहीं महाआरती का आयोजन अवनीश यादव, सची कुमार शाह और प्रमुख सर्राफा व्यवसायी रवि सर्राफा द्वारा किया गया। वहीं इस महोत्सव का आयोजन पांच दिनों किया जायेगा। वहीं श्रीगणेश के पट खुलते ही भक्तगणों के द्वारा ‘‘गणपति बप्पा मोरया‘‘ और ‘‘जय गणेश‘‘ के जयकारे लगाये गये।
इसी क्रम में नीरज कुमार सेठ और उनकी टीम के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद अवनीश यादव को वरिष्ठ संरक्षक मानिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल, अध्यक्ष आनंदराव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, और कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मानिक राव पाटिल, संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, आनंदराव सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, हनुमंत राव मोरे, तानाजी पाटिल, चंद्रशेखर शिंदे, अजीत पाटिल, मूसा मुलानी, सोनू पाटिल, बजरंग शिंदे, सुनील शिंदे, रवि सेठ, विनोद जाधव, शुभम पाटिल, बसंत तामखड़े, सुभाष जगताप, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अक्षय माली, प्रकाश मिशाल, अशोक शिंदे, सहित भारी संख्या मेें गणेश भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़े के द्वारा किया गया।